ETV Bharat / state

चंदौली में टाटा मोटर्स के शोरूम में आग, 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान!

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:56 AM IST

शुक्रवार को चंदौली में टाटा मोटर्स के शोरूम में आग (Tata Motors Showroom catches hire in Chandauli) लग गयी. पुनीत आटोमोबाइल्स में आग लगने से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चंदौली: पड़ाव स्थित टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स गोदाम में शुक्रवार की देर शाम अचानक आग लग गई. कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने और विकराल रूप (Tata Motors Showroom catches hire in Chandauli) ले लिया. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. चंदौली और वाराणसी के दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि पड़ाव पर पुनीत आटोमोबाइल्स (Puneet Automobiles catches hire in Chandauli) नाम से टाटा मोटर्स के कामर्शियल वाहनों का शोरूम है. शुक्रवार की देर शाम स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई. कर्मचारी मौजूद चीजों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बढ़ती चली गई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी अनिरुध्द सिंह ने फोन कर वाराणसी से भी दमकल वाहनों को बुला लिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि दो करोड़ रुपये से अधिक का सामान आग में जल गया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.

गौरतलब इन दिनों आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. सोमवार को मुगलसराय के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शोरूम में भी शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई थी. आग सर्विस सेंटर और स्पेयर्स पार्ट्स गोदाम में आग लगी थी. उसमें 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.

चंदौली: पड़ाव स्थित टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स गोदाम में शुक्रवार की देर शाम अचानक आग लग गई. कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने और विकराल रूप (Tata Motors Showroom catches hire in Chandauli) ले लिया. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. चंदौली और वाराणसी के दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि पड़ाव पर पुनीत आटोमोबाइल्स (Puneet Automobiles catches hire in Chandauli) नाम से टाटा मोटर्स के कामर्शियल वाहनों का शोरूम है. शुक्रवार की देर शाम स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में अचानक आग लग गई. कर्मचारी मौजूद चीजों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बढ़ती चली गई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी अनिरुध्द सिंह ने फोन कर वाराणसी से भी दमकल वाहनों को बुला लिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि दो करोड़ रुपये से अधिक का सामान आग में जल गया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है.

गौरतलब इन दिनों आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. सोमवार को मुगलसराय के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शोरूम में भी शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई थी. आग सर्विस सेंटर और स्पेयर्स पार्ट्स गोदाम में आग लगी थी. उसमें 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.