ETV Bharat / state

संदिग्ध ISI एजेंट राशिद वाराणसी से गिरफ्तार, नाना ने कहा- शादी में गया था पाकिस्तान - isi handler

उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी से संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है. राशिद चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के चौराहट गांव का रहने वाला है.

etv bharat
जानकारी देते संदिग्ध ISI एजेंट के नाना.
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 3:33 PM IST

चंदौली: एटीएस वाराणसी की टीम ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है. राशिद अहमद मुगलसराय कोतवाली के चौराहट गांव स्थित अपने नाना के घर मां के साथ रहता था. राशिद अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ दो बार पाकिस्तान जा चुका है.

जानकारी देते संदिग्ध ISI एजेंट के नाना.

राशिद के नाना ने कहा

राशिद के नाना मूलरूप से वाराणसी के प्रहलाद घाट क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि कहीं कोई बात नहीं है. मेरे एक शादी में पाकिस्तान गया था. बाकी हमें कोई जानकारी नहीं है. हम वहां पर करीब एक महीने तक रहे थे. हम दो बार पाकिस्तान गए हैं. हम इंडिया से पाकिस्तान गए थे, इसलिए वहां के लोगों ने काफी मान-सम्मान किया.

पहली बार वह अगस्त 2017 में पाकिस्तान गया था. उस दौरान वह एक महीने तक वहां रहा था. दूसरी बार दिसंबर 2018 में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने पाकिस्तान गया था. इस दौरान राशिद एक माह 25 दिन रहा था. इस दौरान उसकी वहां के लोगों से अच्छे ताल्लुकात हो गए. राशिद के परिजनों ने बताया कि कभी-कभी पाकिस्तान से राशिद की मौसी का फोन आता था और वह उनसे बात करता था.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : परिवहन विभाग के मुख्यालय में लगी आग, राहत-बचाव कार्य जारी

चंदौली: एटीएस वाराणसी की टीम ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है. राशिद अहमद मुगलसराय कोतवाली के चौराहट गांव स्थित अपने नाना के घर मां के साथ रहता था. राशिद अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ दो बार पाकिस्तान जा चुका है.

जानकारी देते संदिग्ध ISI एजेंट के नाना.

राशिद के नाना ने कहा

राशिद के नाना मूलरूप से वाराणसी के प्रहलाद घाट क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि कहीं कोई बात नहीं है. मेरे एक शादी में पाकिस्तान गया था. बाकी हमें कोई जानकारी नहीं है. हम वहां पर करीब एक महीने तक रहे थे. हम दो बार पाकिस्तान गए हैं. हम इंडिया से पाकिस्तान गए थे, इसलिए वहां के लोगों ने काफी मान-सम्मान किया.

पहली बार वह अगस्त 2017 में पाकिस्तान गया था. उस दौरान वह एक महीने तक वहां रहा था. दूसरी बार दिसंबर 2018 में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने पाकिस्तान गया था. इस दौरान राशिद एक माह 25 दिन रहा था. इस दौरान उसकी वहां के लोगों से अच्छे ताल्लुकात हो गए. राशिद के परिजनों ने बताया कि कभी-कभी पाकिस्तान से राशिद की मौसी का फोन आता था और वह उनसे बात करता था.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : परिवहन विभाग के मुख्यालय में लगी आग, राहत-बचाव कार्य जारी

Intro:चन्दौली


Body:copy भेज रहे है...


Conclusion:kamalesh giri
chandauli
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.