चंदौली: एटीएस वाराणसी की टीम ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को गिरफ्तार किया है. राशिद अहमद मुगलसराय कोतवाली के चौराहट गांव स्थित अपने नाना के घर मां के साथ रहता था. राशिद अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ दो बार पाकिस्तान जा चुका है.
राशिद के नाना ने कहा
राशिद के नाना मूलरूप से वाराणसी के प्रहलाद घाट क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि कहीं कोई बात नहीं है. मेरे एक शादी में पाकिस्तान गया था. बाकी हमें कोई जानकारी नहीं है. हम वहां पर करीब एक महीने तक रहे थे. हम दो बार पाकिस्तान गए हैं. हम इंडिया से पाकिस्तान गए थे, इसलिए वहां के लोगों ने काफी मान-सम्मान किया.
पहली बार वह अगस्त 2017 में पाकिस्तान गया था. उस दौरान वह एक महीने तक वहां रहा था. दूसरी बार दिसंबर 2018 में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने पाकिस्तान गया था. इस दौरान राशिद एक माह 25 दिन रहा था. इस दौरान उसकी वहां के लोगों से अच्छे ताल्लुकात हो गए. राशिद के परिजनों ने बताया कि कभी-कभी पाकिस्तान से राशिद की मौसी का फोन आता था और वह उनसे बात करता था.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली : परिवहन विभाग के मुख्यालय में लगी आग, राहत-बचाव कार्य जारी