ETV Bharat / state

चंदौली: पूर्वा एक्सप्रेस में मिला कोरोना का संदिग्ध, स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के चंदौली में ट्रेन में जापानी युवक को कोरोना का संदिग्ध मरीज बताते हुए सभी यात्री कोच से नीचे उतर गए और हंगामा करने लगे. यात्रियों ने मांग की पहले जापानी युवक को ट्रेन से उतारा जाए. वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी के और अन्य रेल अधिकारियों के समझाने पर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

पूर्वा एक्सप्रेस में कोरोना संदिग्ध मरीज
पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:45 AM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोरोना के संदिग्ध मरीज को लेकर पूर्वा एक्सप्रेस में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और बीमार विदेशी यात्री को ट्रेन से उतारने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची रेलवे की मेडिकल टीम ने आधी अधूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. साथ ही वाराणसी में बीएचयू की टीम से संपर्क साधा जहां इसकी जांच की जाएगी. इसके बावजूद यात्रियों ने सफर करने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में जीआरपी के और अन्य रेल अधिकारियों के समझाने पर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा.
कोच के सभी यात्रीयों ने नीचे उतरकर किया हंगामादरअसल 12381 अप हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में एक जापानी युवक सफर कर रहा था. जो कि सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित था. बी4 के 45 नंबर बर्थ पर सवार इस यात्री की हालत देख यात्रियों ने इसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ट्रेन से उतारने की मांग की. ट्रेन जैसे ही दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. कोच के सभी यात्री नीचे उतर गए और हंगामा करने लगे.ट्रेन को वाराणसी के लिए किया गया रवाना यात्रियों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम के अलावा रेलवे और अन्य मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गए. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया. साथ ही वाराणसी की टीम को अवगत करा दिया गया. जहां बीएचयू की टीम मौके पर पहुंचकर उसका चेकअप करेगी. इस दौरान करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी रही.इसे भी पढ़ें-चन्दौली: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोरोना के संदिग्ध मरीज को लेकर पूर्वा एक्सप्रेस में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और बीमार विदेशी यात्री को ट्रेन से उतारने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची रेलवे की मेडिकल टीम ने आधी अधूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. साथ ही वाराणसी में बीएचयू की टीम से संपर्क साधा जहां इसकी जांच की जाएगी. इसके बावजूद यात्रियों ने सफर करने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में जीआरपी के और अन्य रेल अधिकारियों के समझाने पर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा.
कोच के सभी यात्रीयों ने नीचे उतरकर किया हंगामादरअसल 12381 अप हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में एक जापानी युवक सफर कर रहा था. जो कि सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित था. बी4 के 45 नंबर बर्थ पर सवार इस यात्री की हालत देख यात्रियों ने इसे कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए ट्रेन से उतारने की मांग की. ट्रेन जैसे ही दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची. कोच के सभी यात्री नीचे उतर गए और हंगामा करने लगे.ट्रेन को वाराणसी के लिए किया गया रवाना यात्रियों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम के अलावा रेलवे और अन्य मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गए. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया. साथ ही वाराणसी की टीम को अवगत करा दिया गया. जहां बीएचयू की टीम मौके पर पहुंचकर उसका चेकअप करेगी. इस दौरान करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी रही.इसे भी पढ़ें-चन्दौली: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
Last Updated : Mar 13, 2020, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.