ETV Bharat / state

चंदौली में उज्जवल भविष्य की चाह लेकर हर दिन कीचड़ से गुजरकर बच्चे आते हैं स्कूल - Student and teacher injured falling in mud

चंदौली के एक स्कूल में पहुंचने के लिए छात्र और शिक्षकों को कीचड़ से गुजरना होता है. बारिश के मौसम में कई बार छात्र व शिक्षक गिरकर घायल भी हुए हैं.

etv bharat
कीचड़ से गुजरकर स्कूल जाते बच्चे
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:02 PM IST

चंदौली : जिले में एक ऐसा विद्यालय है, जिसकी स्थापना के लगभग 25 वर्ष पहले हुई थी. इस स्कूल की स्थापना हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन स्कूल जाने के लिए अभी तक पक्का रास्ता नहीं बना है. पक्का रास्ता न होने के कारण बारिश के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है.


स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन बच्चों और शिक्षकों को इस गंदगी से गुजरना होता है. कई बार स्कूली छात्र व शिक्षक कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं. आए दिन बच्चे और शिक्षकों के गिरने की घटनाएं होतीं हैं. बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से सटे सदर ब्लॉक के मसौनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक व छात्र गंदे पानी और कीचड़ से गुजरकर स्कूल जा रहे हैं.

कीचड़ से गुजरकर बच्चे और शिक्षक जाते हैं स्कूल

इसे भी पढ़े-जर्जर स्कूल में जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे बच्चे, टीचर ने वीडियो से दिखायी बदइंतज़ामी

इस संबंध में कई बार शिक्षकों ने जिला अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ लोगों की निजी जमीन है. ग्राम प्रधान के माध्यम से वार्ता की गई है, लेकिन कोई जमीन देने को तैयार नहीं है. इस परेशानी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

प्राथमिक विद्यालय मसौनी
प्राथमिक विद्यालय मसौनी

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

चंदौली : जिले में एक ऐसा विद्यालय है, जिसकी स्थापना के लगभग 25 वर्ष पहले हुई थी. इस स्कूल की स्थापना हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन स्कूल जाने के लिए अभी तक पक्का रास्ता नहीं बना है. पक्का रास्ता न होने के कारण बारिश के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है.


स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन बच्चों और शिक्षकों को इस गंदगी से गुजरना होता है. कई बार स्कूली छात्र व शिक्षक कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं. आए दिन बच्चे और शिक्षकों के गिरने की घटनाएं होतीं हैं. बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं. जिला मुख्यालय से सटे सदर ब्लॉक के मसौनी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक व छात्र गंदे पानी और कीचड़ से गुजरकर स्कूल जा रहे हैं.

कीचड़ से गुजरकर बच्चे और शिक्षक जाते हैं स्कूल

इसे भी पढ़े-जर्जर स्कूल में जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे बच्चे, टीचर ने वीडियो से दिखायी बदइंतज़ामी

इस संबंध में कई बार शिक्षकों ने जिला अधिकारी से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ लोगों की निजी जमीन है. ग्राम प्रधान के माध्यम से वार्ता की गई है, लेकिन कोई जमीन देने को तैयार नहीं है. इस परेशानी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

प्राथमिक विद्यालय मसौनी
प्राथमिक विद्यालय मसौनी

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.