चन्दौली: सकलडीहा पीजी कॉलेज में 2 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होने वाला था. छात्रों ने 23 नवंबर को नामांकन भी कर दिया था. कॉलेज प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी. लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. उदय शंकर झा ने शनिवार को कॉलेज के कर्मचारियों पर आईकार्ड वितरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने का नोटिस चस्पा कर दिया था.
जानें क्या है पूरा मामला-
- सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव निरस्त होने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा काटा.
- छात्रों के नामांकन के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. उदय शंकर झा ने चुनाव निरस्त कर दिया.
- कॉलेज कर्मचारियों पर आईकार्ड वितरण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त का नोटिस चस्पा कर दिया.
- छात्रों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
- नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी.
- प्रशासनिक अधिकारी और कॉलेज प्रशासन के साथ घंटों बातचीत के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका.
नाराज छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. छात्र संघ चुनाव निरस्त होने के बाद हंगामा कर रहे छात्रों से एसडीएम ने आज एक बार फिर बात करने का आश्वासन देकर शांत कराया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी की कॉलेज में तैनात कर दी गई है. लेकिन चुनाव अधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव कराने की सहमति नहीं दी.
कॉलेज के छात्रों को कुछ परेशानी थी उसके संबंध में दोनों पक्षों से बात की गई है. स्कूल के मैनेजमेंट और चुनाव अधिकारी से बात की गई है. अगर कोई चुनाव अधिकारी से बदसलूकी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई कर्मचारी बदसलूकी करते पाया जाएगा तो कॉलेज मैनेजमेंट उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
त्रिपुरारी पांडेय, डिप्टी एसपी