चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली के रौना गांव के समीप रविवार की सुबह गंगा में नहाते वक्त एक छात्र डूब गया. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता छात्र को तलाशने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली के रविनगर निवासी तीन छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की थी. इसकी खुशी में रविवार की सुबह तीनों गंगा में नहाने के लिए रौना घाट पहुंच गए. तीनों छात्र गंगा में नहा रहे थे. इसी बीच एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा. आसपास के लोगों ने डूबे छात्र की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों छात्र फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: इंजन फटने से दो किसानों की मौके पर मौत, खेत पर कर रहे थे सिंचाई
मामले में मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोर की तलाश कर रही है. अभी तक पानी में डूबे छात्र की पहचान नहीं हो पाई है. छात्र के भागे दोस्तों का पता लगाया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप