ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना का विरोध: हावड़ा-मुम्बई मेल पर पथराव, कई यात्री घायल - stone pelting on howrah mumbai mail

चंदौली में डीडीयू मंडल के सासाराम स्टेशन से आगे कुमहु स्टेशन के पास उग्र छात्रों ने हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई यात्री घायल हो गए.

etv bharat
पथराव से कई यात्री घायल
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:02 PM IST

चंदौली: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को डीडीयू मंडल के सासाराम स्टेशन से आगे कुमहु स्टेशन के पास उग्र छात्रों ने हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव कर दिया. इस दौरान बच्चे, महिलाएं और पुरूष सहित कई लोग घायल हो गए. यात्रियों के सिर, कान, नाक पर गंभीर चोट लग गईं, जिनका इलाज डीडीयू जंक्शन पर किया गया.

दरअसल, सेना भर्ती की नई स्कीम का कहर सर्वाधिक रेल परिचालन पर ही पड़ रहा है. छात्रों के आक्रोश में सबसे अधिक दिक्कत रेल यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. कभी पत्थरबाजी, कभी निरस्तीकरण तो कभी लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में छात्रों का बवाल बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई मेल सासाराम से आगे कुम्हू स्टेशन पर रूकी तो वहां पहले से ही ट्रैक पर चार से पांच सौ की संख्या में छात्र खड़े थे और उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे यात्री में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

वहीं, घटना के बाद यात्री तत्काल कोचों के खिड़की और दरवाजों को बंद करने में लग गए. छोटे-छोटे बच्चे बिलख-बिलख कर रोने लगे. पत्थरबाजी में बच्चों समेत कई यात्रियों को चोट आई है. यात्रियों का कहना है कि चार से पांच सौ की संख्या में उपद्रवी ट्रैक किनारे खड़े थे. जैसे ही ट्रेन वहां पहुंची तो उन्होंने गिट्टी से पथराव शुरू कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को डीडीयू मंडल के सासाराम स्टेशन से आगे कुमहु स्टेशन के पास उग्र छात्रों ने हावड़ा-मुंबई मेल पर पथराव कर दिया. इस दौरान बच्चे, महिलाएं और पुरूष सहित कई लोग घायल हो गए. यात्रियों के सिर, कान, नाक पर गंभीर चोट लग गईं, जिनका इलाज डीडीयू जंक्शन पर किया गया.

दरअसल, सेना भर्ती की नई स्कीम का कहर सर्वाधिक रेल परिचालन पर ही पड़ रहा है. छात्रों के आक्रोश में सबसे अधिक दिक्कत रेल यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. कभी पत्थरबाजी, कभी निरस्तीकरण तो कभी लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में छात्रों का बवाल बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई मेल सासाराम से आगे कुम्हू स्टेशन पर रूकी तो वहां पहले से ही ट्रैक पर चार से पांच सौ की संख्या में छात्र खड़े थे और उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे यात्री में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित

वहीं, घटना के बाद यात्री तत्काल कोचों के खिड़की और दरवाजों को बंद करने में लग गए. छोटे-छोटे बच्चे बिलख-बिलख कर रोने लगे. पत्थरबाजी में बच्चों समेत कई यात्रियों को चोट आई है. यात्रियों का कहना है कि चार से पांच सौ की संख्या में उपद्रवी ट्रैक किनारे खड़े थे. जैसे ही ट्रेन वहां पहुंची तो उन्होंने गिट्टी से पथराव शुरू कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.