चंदौली/वाराणसी : पीएम मोदी चंदौली के दौरे पर हैं. सपाइयों ने पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध किया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने शहीद के घर न जाकर उनका अपमान किया है. वहीं प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.
सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का आरोप है कि सीएम पड़ाव आते हैं लेकिन शहीद के परिजनों से नहीं मिलते. उनका कहना था कि विकास के नाम पर चन्दौली के साथ भेदभाव किया जा रहा है. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि चन्दौली की धरती से पीएम काशी को 1200 करोड़ की सौगात देंगे, लेकिन चन्दौली को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां आने के बाद भी पुलवामा हमले में शहीद अवधेश के परिजनों से सीएम और पीएम ने मुलाकात नहीं की.
वहीं वाराणसी में जंगमबाड़ी मठ से लौटते समय रविदास गेट से आगे लंका-रविन्द्रपुरी मार्ग पर अजय यादव नामक शख्स ने प्रधानमंत्री के काफिले को काला कपड़ा दिखाया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय चौधरी तत्काल लंका थाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि अजय यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फौजी का बेटा है.