ETV Bharat / state

किसानों के लिए अलख जला रहे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू, डिप्टी आरएमओ को दिया अल्टीमेटम

सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार किसानों को पग-पग पर छल रही है. किसानों की उपज खरीदने वाला कोई नहीं है. यदि उपज बिक भी जाय तो उसका भुगतान किसानों को करने में सरकार आनाकानी कर रही है.

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू
सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:08 PM IST

चंदौली: धान खरीद को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (SP's national secretary Manoj Singh) मंगलवार को एक बार फिर मुखर नजर आए. उन्होंने, खरीद को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए. धान की कटाई कार्य में लगे किसानों से मिलकर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार किसानों को पग-पग पर छल रही है. किसानों की उपज खरीदने वाला कोई नहीं है. यदि उपज बिक भी जाय तो उसका भुगतान किसानों को करने में सरकार आनाकानी कर रही है. आज जिले की स्थिति यह है कि 2019 में धान में बेचने वाले किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि यह मामला जिले के डीएम, एडीएम एवं डिप्टी आरएमओ के संज्ञान में है. बावजूद इसके किसानों का भुगतान लंबित रखा गया है.

उन्होंने अपना वीडियो बयान जारी कर कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक, जनपद में 30 धान खरीद केन्द्रों को क्रियाशील कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर धान की कटाई भी जोरों पर हो रही है, लेकिन खरीद को लेकर लापरवाही और संवेदनहीनता अभी से दिखने लगी है. जिले में 2019 से लेकर अब तक किसानों के धान खरीद का भुगतान लंबित है. कुछ किसान अपनी पीड़ा लेकर मुझ तक आए तो इस अतिसंवेदनशील मुद्दे को डीएम, एडीएम व जिला विपणन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद संबंधित किसानों को मिलने वाले 1600 रुपये प्रति कुंतल के खिलाफ से हिसाब करा लेने की बात कह रहे हैं, जबकि किसानों ने 1835 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान बेचा था.

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू

उन्होंने कहा कि एक तरफ जिलाधिकारी द्वारा मामले में एफआईआर की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मिल संचालक किसानों पर कम पैसे पर भुगतान लेने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों से खेती-किसानी की लागत चौगुनी हो गई, लेकिन आज भी मुनाफा दोगुना नहीं हो पाया. सरकार अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पायी कि वह किन योजनाओं और नीतियों को अमल में लाकर किसानों की आय दोगुनी करने वाली थी.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

यहीं, नहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के लिए न तो उचित मार्केट उपलब्ध कराने की सुविधा है और ना ही उचित संसाधन व सुविधाएं देने का माद्दा है. इस दौरान वह खुद श्रमिकों संग सिवान में धान की फसल काटते नजर आए और साथ ही साथ भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया. अंत में किसानों के भुगतान को लेकर उन्होंने डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव करने का भी अल्टीमेटम दिया.

चंदौली: धान खरीद को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (SP's national secretary Manoj Singh) मंगलवार को एक बार फिर मुखर नजर आए. उन्होंने, खरीद को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए. धान की कटाई कार्य में लगे किसानों से मिलकर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सरकार किसानों को पग-पग पर छल रही है. किसानों की उपज खरीदने वाला कोई नहीं है. यदि उपज बिक भी जाय तो उसका भुगतान किसानों को करने में सरकार आनाकानी कर रही है. आज जिले की स्थिति यह है कि 2019 में धान में बेचने वाले किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि यह मामला जिले के डीएम, एडीएम एवं डिप्टी आरएमओ के संज्ञान में है. बावजूद इसके किसानों का भुगतान लंबित रखा गया है.

उन्होंने अपना वीडियो बयान जारी कर कहा कि सरकारी दावों के मुताबिक, जनपद में 30 धान खरीद केन्द्रों को क्रियाशील कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर धान की कटाई भी जोरों पर हो रही है, लेकिन खरीद को लेकर लापरवाही और संवेदनहीनता अभी से दिखने लगी है. जिले में 2019 से लेकर अब तक किसानों के धान खरीद का भुगतान लंबित है. कुछ किसान अपनी पीड़ा लेकर मुझ तक आए तो इस अतिसंवेदनशील मुद्दे को डीएम, एडीएम व जिला विपणन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद संबंधित किसानों को मिलने वाले 1600 रुपये प्रति कुंतल के खिलाफ से हिसाब करा लेने की बात कह रहे हैं, जबकि किसानों ने 1835 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान बेचा था.

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू

उन्होंने कहा कि एक तरफ जिलाधिकारी द्वारा मामले में एफआईआर की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मिल संचालक किसानों पर कम पैसे पर भुगतान लेने का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावे झूठे साबित हो रहे हैं. आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों से खेती-किसानी की लागत चौगुनी हो गई, लेकिन आज भी मुनाफा दोगुना नहीं हो पाया. सरकार अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पायी कि वह किन योजनाओं और नीतियों को अमल में लाकर किसानों की आय दोगुनी करने वाली थी.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022 को लेकर एसपी तैयार, अखिलेश यादव की कोर टीम के कई चेहरे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

यहीं, नहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के लिए न तो उचित मार्केट उपलब्ध कराने की सुविधा है और ना ही उचित संसाधन व सुविधाएं देने का माद्दा है. इस दौरान वह खुद श्रमिकों संग सिवान में धान की फसल काटते नजर आए और साथ ही साथ भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया. अंत में किसानों के भुगतान को लेकर उन्होंने डिप्टी आरएमओ कार्यालय का घेराव करने का भी अल्टीमेटम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.