ETV Bharat / state

बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल

चंदौली में बाढ़ की विभीषिका के बीच सपा नेता की हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कार की बोनट पर बैठ कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पूर्व सपा विधायक मनोज का स्टंट
पूर्व सपा विधायक मनोज का स्टंटपूर्व सपा विधायक मनोज का स्टंट
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:48 PM IST

चंदौली : यूं तो समूचा उत्तर प्रदेश बाढ़ की विभीषिका के चलते त्रस्त है इस बीच चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता की हैरान कर देने वाली तश्वीर सामने आई है. जिसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू स्टंट करते दिख रहे है. सपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है.

जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण बाढ़ के प्रकोप से रिहायशी इलाके में लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया है. वहीं धान के कटोरे में धान की फसल बर्बादी के कगार पर आ चुकी है. किसानों के साथ ही जनपद में भारी संख्या में लोग बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सैयदराजा विधानसभा के सपा पूर्व विधायक मबोज सिंह डबलू का एक वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा है. अपने आप को किसानों के हितैषी कहने वाले पूर्व विधायक की जिले में काफी किरकिरी हो रही है. वीडियो में पूर्व विधायक अपनी कार की बोनट पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. आगे पूर्व विधायक की गाड़ी चल रही है तो पीछे उनका काफिला. पूर्व विधायक का यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूर्व विधायक मनोज सिंह का वायरल वीडियो
ये कोई नया मामला नहीं है कि पूर्व विधायक जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले भी पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू अपने अल्लड़पन से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अपने कार्यकाल में मनोज सिंह डबलू अक्सर अक्सर अनोखे तरीके से प्रदर्शन के लिए जाने जाते रहे हैं. हैदराबाद के बड़े व्यवसायी होने के बावजूद वे यहां खेती किसानी करते दिख जाते है. कभी ट्रैक्टर चलाकर खेतों की जुताई करते दिखते थे. तो कभी धान की रोपाई करते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें- बाढ़ के पानी में जानलेवा स्टंट कर रहे हैं युवा...वीडियो में देखिए


सन् 2012 में सैयदराजा विधानसभा सभा को पूर्वांचल की हॉट सीट का दर्जा मिला था. जिसपर पूरे प्रदेश की नजरें अटकी हुईं थीं. क्योंकि सैयदराजा विधानसभा से माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ सपा प्रत्यासी के खिलाफ बागी बनकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में मनोज सिंह डब्लू चुनाव लड़े, और बृजेश सिंह को शिकस्त भी दिया. इसके बाद मनोज सिंह डबलू सुर्खियों में आ गए. हालांकि इसी सैयदराजा विधानसभा की सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने 2017 में मनोज सिंह डबलू को मात देकर जीत हासिल की थी.

चंदौली : यूं तो समूचा उत्तर प्रदेश बाढ़ की विभीषिका के चलते त्रस्त है इस बीच चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता की हैरान कर देने वाली तश्वीर सामने आई है. जिसमें सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू स्टंट करते दिख रहे है. सपा नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है.

जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण बाढ़ के प्रकोप से रिहायशी इलाके में लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया है. वहीं धान के कटोरे में धान की फसल बर्बादी के कगार पर आ चुकी है. किसानों के साथ ही जनपद में भारी संख्या में लोग बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सैयदराजा विधानसभा के सपा पूर्व विधायक मबोज सिंह डबलू का एक वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा है. अपने आप को किसानों के हितैषी कहने वाले पूर्व विधायक की जिले में काफी किरकिरी हो रही है. वीडियो में पूर्व विधायक अपनी कार की बोनट पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. आगे पूर्व विधायक की गाड़ी चल रही है तो पीछे उनका काफिला. पूर्व विधायक का यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूर्व विधायक मनोज सिंह का वायरल वीडियो
ये कोई नया मामला नहीं है कि पूर्व विधायक जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले भी पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू अपने अल्लड़पन से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. अपने कार्यकाल में मनोज सिंह डबलू अक्सर अक्सर अनोखे तरीके से प्रदर्शन के लिए जाने जाते रहे हैं. हैदराबाद के बड़े व्यवसायी होने के बावजूद वे यहां खेती किसानी करते दिख जाते है. कभी ट्रैक्टर चलाकर खेतों की जुताई करते दिखते थे. तो कभी धान की रोपाई करते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़ें- बाढ़ के पानी में जानलेवा स्टंट कर रहे हैं युवा...वीडियो में देखिए


सन् 2012 में सैयदराजा विधानसभा सभा को पूर्वांचल की हॉट सीट का दर्जा मिला था. जिसपर पूरे प्रदेश की नजरें अटकी हुईं थीं. क्योंकि सैयदराजा विधानसभा से माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ सपा प्रत्यासी के खिलाफ बागी बनकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में मनोज सिंह डब्लू चुनाव लड़े, और बृजेश सिंह को शिकस्त भी दिया. इसके बाद मनोज सिंह डबलू सुर्खियों में आ गए. हालांकि इसी सैयदराजा विधानसभा की सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने 2017 में मनोज सिंह डबलू को मात देकर जीत हासिल की थी.

Last Updated : Aug 12, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.