चंदौली: लॉकडाउन के चलते मजदूरों और कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में झारखंड के हजारीबाग निवासी दिव्यांग पूरन की तस्वीर सामने आई. इस चिलचिलाती धूप में पूरन सड़क पर रेंगते हुए आगे बढ़ रहा था. समाजसेवी अनिल यादव ने एसपी को दिव्यांग की व्यथा सुनाई. इसके बाद एसपी हेमंत कुटियाल ने दिव्यांग पूरन के आगे के सफर के लिए बस की व्यवस्था कराई.
झारखंड निवासी दिव्यांग पूरन मुंबई में पान की दुकान पर काम करता था. इसी काम से अपनी और परिवार की आजीविका चलाता था. लॉकडाउन की वजह से उसे मजबूरन पलायन करना पड़ा. दोनों पैर के दिव्यांग पूरन मुंबई से अपने घर के लिए निकल पड़ा. किसी तरह वह अपने साहस के भरोसे चंदौली तक पहुंच गया.
इसके बाद उसे यहां से झारखंड के हजारीबाग जाना था. इस दौरान रास्ते से जा रहे समाजसेवी अनिल यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिव्यांग की व्यथा सुनाई. इसके बाद एसपी हेमंत कुटियाल ने दिव्यांग के लिए बस की व्यवस्था कराई.