ETV Bharat / state

Oxygen Cylinder Blast Case : सपा प्रतिनिमंडल ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, सरकार पर किया वार - चंदौली की खबरें

चंदौली में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट (Oxegen silender blast in chanduali) होने से दो युवकों की मौत हो गई थी. सपा प्रतिनिमंडल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही उन्हें एक-एक लाख का चेक सौंपा है.

etv bharat
सपा प्रतिनिमंडल
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:51 AM IST

चंदौलीः ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिमंडल ने रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हादसे में मृत दोनो शोक संतप्त परिवारों से मिलकर पार्टी की तरफ से उन्हें आर्थिक मदद दी. साथ ही जिला प्रशासन व भाजपा के जनप्रतिनिधियों को संवेदनहीन करार देते आरोप लगाया कि घटना के लिए इतने दिन बाद भी किसी ने सुधि नहीं ली.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने प्रतिनिधिमंडल की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में दोनों मृतक परिवारों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी नीलम पाल व सीमा देवी को उपलब्ध कराई गई. इसके अलावा समाजवादी पार्टी चंदौली की तरफ से भी 25-25 हजार रुपये अलग से दोनों परिवारों को भी मदद स्वरूप प्रदान किया गया.

सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द साझा किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया. उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजा एवं पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग की.

वहीं, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की मदद के नाम पर कोरा आश्वासनस देती है. वह असल में कॉरपोरेट घरानों एवं पूंजी पतियों की पार्टी है. उनकी मदद करती है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को 20 लाख मुआवजा शीघ्र दे. केंदीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी देने एवम मदद करने की बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं किया. बीजेपी के लोग सिर्फ झूठे आश्वासन पर सरकार चलाना चाहते हैं.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को संवेदनहीन करार दिया. उन्होंने कहा कि घटना के इतने दिनों बाद भी पीड़ित परिवारों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. इस प्रकरण को लेकर के पीड़ित परिवारों में काफी गुस्सा है.

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 को मुगलसराय में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो युवकों की चंद्रभान 35 और राजन की मौत हो गई. घटना के बाद तमाम सियासी दल व जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने दोनों पीड़ितों को आर्थिक मदद देने के साथ ही सियासी वार किया है.

पढ़ेंः लखनऊ में होटल के किचन में सिलेंडर फटा, 10 कर्मचारी घायल

चंदौलीः ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिमंडल ने रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हादसे में मृत दोनो शोक संतप्त परिवारों से मिलकर पार्टी की तरफ से उन्हें आर्थिक मदद दी. साथ ही जिला प्रशासन व भाजपा के जनप्रतिनिधियों को संवेदनहीन करार देते आरोप लगाया कि घटना के लिए इतने दिन बाद भी किसी ने सुधि नहीं ली.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने प्रतिनिधिमंडल की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में दोनों मृतक परिवारों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी नीलम पाल व सीमा देवी को उपलब्ध कराई गई. इसके अलावा समाजवादी पार्टी चंदौली की तरफ से भी 25-25 हजार रुपये अलग से दोनों परिवारों को भी मदद स्वरूप प्रदान किया गया.

सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द साझा किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया. उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजा एवं पीड़ित परिवार को नौकरी देने की मांग की.

वहीं, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की मदद के नाम पर कोरा आश्वासनस देती है. वह असल में कॉरपोरेट घरानों एवं पूंजी पतियों की पार्टी है. उनकी मदद करती है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को 20 लाख मुआवजा शीघ्र दे. केंदीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी देने एवम मदद करने की बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं किया. बीजेपी के लोग सिर्फ झूठे आश्वासन पर सरकार चलाना चाहते हैं.

इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को संवेदनहीन करार दिया. उन्होंने कहा कि घटना के इतने दिनों बाद भी पीड़ित परिवारों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. इस प्रकरण को लेकर के पीड़ित परिवारों में काफी गुस्सा है.

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 को मुगलसराय में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो युवकों की चंद्रभान 35 और राजन की मौत हो गई. घटना के बाद तमाम सियासी दल व जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने दोनों पीड़ितों को आर्थिक मदद देने के साथ ही सियासी वार किया है.

पढ़ेंः लखनऊ में होटल के किचन में सिलेंडर फटा, 10 कर्मचारी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.