चंदौली : सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. मनोज सिंह डब्लू ने दो सेटों में नामांकन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. इस दंभी सरकार से लोगों को मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. इस सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है.
सपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने आरओ को सौंपे शपथ पत्र के अनुसार कमालपुर क्षेत्र के माधोपुर निवासी मनोज सिंह डब्लू और उनकी पत्नी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. चंदौली से लेकर कर्नाटक तक कई आवासीय भवन, कृषि योग्य भूमि और होटल हैं. केमिकल फैक्ट्री में भी शेयर धारक हैं. शपथ पत्र के अनुसार मनोज सिंह पर धीना, धानापुर और चंदौली और वाराणसी के कैंट थाने में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा- सुलतानपुर को बनाए मॉडल टाउन
मनोज सिंह के पास मात्र 50 हजार रुपये हैं. वाहन के नाम पर महिंद्रा बोलेरो और स्कार्पियो है. जबकि, पत्नी के नाम से कई लग्जरी वाहन और ट्रक हैं. 10 ग्राम सोने के जेवर हैं तो पत्नी के पास 80 ग्राम सोने के आभूषण हैं.
मनोज सिंह के पास कर्नाटक में आवासीय भूमि, दाल मिल प्लांट, दुर्गा केमिकल प्लांट, हैदराबाद में दो कमरों का कटरा, जेठमलपुर सैयदराजा में भी में आवास है. शिक्षा के नाम पर बबुरा धीना से 1989 में हाईस्कूल पास हैं. मनोज सिंह असलहे के भी शौकीन हैं. उनके पास तीन लाख रुपये मूल्य की लामा पिस्टल है.
सपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया है. सभी मुकदमे राजनैतिक हैं. मनोज सिंह डब्लू ने शपथ पत्र में उल्लेख किया है कि पुलिस ने अवैध हथियार, कोविड प्रोटोकाल और रेल रोकने जैसे झूठे मामलों में फंसाया गया है. हालांकि, किसी भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ है. मामले सीजेएम और जेएम कोर्ट में लंबित हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप