ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू की बढ़ीं मुश्किलें, जमानत याचिका हुई खारिज - chandauli hindi news

चंदौली की सैयदराजा विधानसभा से प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू की अंतरिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया है. मनोज सिंह के खिलाफ हत्या समेत गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है.

etv bharat
सपा प्रत्याशी मनोज सिंह
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:55 PM IST

चंदौली. सैयदराजा विधनासभा मतदान से पूर्व संध्या पर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की अंतरिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया है. अब इस मामले में 10 मार्च को फिर से सुनवाई होगी. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांटने के आरोप में सपा समर्थकों ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष की पिटाई कर दी थी. इसके बाद विधायक सुशील सिंह की पहल पर सैयदराजा थाने में मनोज के ऊपर हत्या के प्रयास समेत गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

गौरतलब है कि मतदान के एक दिन पहले सैयदराजा पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी की अदालत में आज मनोज सिंह डब्लू की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई जिसमें अंतरिम जमानत की याचना की गई थी. अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता दाण्डिक शशि शंकर सिंह ने कहा कि मनोज सिंह डब्लू का अपराध गंभीर प्रकृति का है.

जमानत मिलने पर दुरुपयोग करने की पूरी संभावना है. लिहाजा अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाय. इसके बाद जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए कहा कि मामले में अब अग्रिम जमानत की सुनवाई 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ेंः मतदान के दिन प्रयागराज में हुई बमबाजी की घटना का खुलासा, जानें क्या था मामला

वहीं, रनिया गांव के दिग्विजय पांडेय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और कहासुनी की भी घटना हुई जिसमें उनको गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में रविवार 6 मार्च को विधायक सुशील सिंह सैयदराजा थाने में रात 12 बजे तक बैठकर मुकदमा दर्ज करवाया. घायल के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मनोज कुमार सिंह डब्लू, अरविंद यादव, रईस यादव, रिशू यादव और गोविंद यादव के खिलाफ सैयदराजा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

गौरतलब है कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इस मामले में अगर जमानत नहीं मिली तो मनोज सिंह को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. चुनाव संपन्न होने के बाद से ही समाजवादी के नेताओं पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. सैयदराजा विधनासभा मतदान से पूर्व संध्या पर भाजपा नेता की पिटाई के मामले में पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की अंतरिम जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया है. अब इस मामले में 10 मार्च को फिर से सुनवाई होगी. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांटने के आरोप में सपा समर्थकों ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष की पिटाई कर दी थी. इसके बाद विधायक सुशील सिंह की पहल पर सैयदराजा थाने में मनोज के ऊपर हत्या के प्रयास समेत गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

गौरतलब है कि मतदान के एक दिन पहले सैयदराजा पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति कुमार त्रिपाठी की अदालत में आज मनोज सिंह डब्लू की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई जिसमें अंतरिम जमानत की याचना की गई थी. अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता दाण्डिक शशि शंकर सिंह ने कहा कि मनोज सिंह डब्लू का अपराध गंभीर प्रकृति का है.

जमानत मिलने पर दुरुपयोग करने की पूरी संभावना है. लिहाजा अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाय. इसके बाद जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए कहा कि मामले में अब अग्रिम जमानत की सुनवाई 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ेंः मतदान के दिन प्रयागराज में हुई बमबाजी की घटना का खुलासा, जानें क्या था मामला

वहीं, रनिया गांव के दिग्विजय पांडेय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और कहासुनी की भी घटना हुई जिसमें उनको गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में रविवार 6 मार्च को विधायक सुशील सिंह सैयदराजा थाने में रात 12 बजे तक बैठकर मुकदमा दर्ज करवाया. घायल के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मनोज कुमार सिंह डब्लू, अरविंद यादव, रईस यादव, रिशू यादव और गोविंद यादव के खिलाफ सैयदराजा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

गौरतलब है कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इस मामले में अगर जमानत नहीं मिली तो मनोज सिंह को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. चुनाव संपन्न होने के बाद से ही समाजवादी के नेताओं पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.