चंदौलीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की तरफ से आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए इस हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उपद्रवी के तौर पर पहचान हुए दीप सिंह सिंधु को बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी समर्थक करार दिया.
जांच में बीजेपी और RSS के लोगों के मिलने का दावा
काका ने कहा कि मंगलवार को हुई हिंसा पूरी तरह से प्रयोजित थी. हिंसा के लिए लोग उसमें शामिल हुए हैं. सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें चिन्हित करें. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि सरकार जब हिंसा की जांच करेगी तो इसके दोषी के तौर पर बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग मिलेंगे.
'उपद्रवी दीप सिंह सिंधु बीजेपी का एजेंट'
किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की जांच पड़ताल में मिलेगा की जो भी उपद्रवी शामिल हैं. वो बीजेपी के लोग हैं. दीप सिंह सिंधु का जिक्र करते हुए कहा कि ये वहीं हैं, जिसकी तश्वीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिखाई देती है.
हिंसा शामिल लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए संगठन और विपक्षी दलों की तरफ से सरकार से मांग की है की इस हिंसा में जो लोग शामिल हो. उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.