ETV Bharat / state

किसानों ने नहीं, BJP और RSS ने फैलाई हिंसाः सपा

गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सपा ने बीजेपी पर निशाना साधा. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि इस हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस के लोग जिम्मेदार हैं.

chandauli
मनोज सिंह काका (सपा)
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:34 PM IST

चंदौलीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की तरफ से आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए इस हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उपद्रवी के तौर पर पहचान हुए दीप सिंह सिंधु को बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी समर्थक करार दिया.

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
किसान आंदोलन के बचाव में उतरे सपा नेतामनोज सिंह काका ने किसान आंदोलन के दौरान हिंसा का बचाव करते हुए कहा कि ये हिंसा किसानों ने नहीं, बल्कि बीजेपी और आरएसएस ने करवाया है. जिस आंदोलन में 100 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. दो महीने से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है. इस दौरान आपको हिंसा की एक भी तश्वीर नहीं दिखाई दी. बल्कि उसमें किसानों का बलिदान देखने को मिला. इस कड़ाके की ठंड में भी देश का अन्नदाता राजधानी दिल्ली में सड़क पर था.

जांच में बीजेपी और RSS के लोगों के मिलने का दावा
काका ने कहा कि मंगलवार को हुई हिंसा पूरी तरह से प्रयोजित थी. हिंसा के लिए लोग उसमें शामिल हुए हैं. सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें चिन्हित करें. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि सरकार जब हिंसा की जांच करेगी तो इसके दोषी के तौर पर बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग मिलेंगे.

'उपद्रवी दीप सिंह सिंधु बीजेपी का एजेंट'
किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की जांच पड़ताल में मिलेगा की जो भी उपद्रवी शामिल हैं. वो बीजेपी के लोग हैं. दीप सिंह सिंधु का जिक्र करते हुए कहा कि ये वहीं हैं, जिसकी तश्वीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिखाई देती है.

हिंसा शामिल लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए संगठन और विपक्षी दलों की तरफ से सरकार से मांग की है की इस हिंसा में जो लोग शामिल हो. उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

चंदौलीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की तरफ से आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए इस हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उपद्रवी के तौर पर पहचान हुए दीप सिंह सिंधु को बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी समर्थक करार दिया.

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
किसान आंदोलन के बचाव में उतरे सपा नेतामनोज सिंह काका ने किसान आंदोलन के दौरान हिंसा का बचाव करते हुए कहा कि ये हिंसा किसानों ने नहीं, बल्कि बीजेपी और आरएसएस ने करवाया है. जिस आंदोलन में 100 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. दो महीने से अधिक समय से आंदोलन चल रहा है. इस दौरान आपको हिंसा की एक भी तश्वीर नहीं दिखाई दी. बल्कि उसमें किसानों का बलिदान देखने को मिला. इस कड़ाके की ठंड में भी देश का अन्नदाता राजधानी दिल्ली में सड़क पर था.

जांच में बीजेपी और RSS के लोगों के मिलने का दावा
काका ने कहा कि मंगलवार को हुई हिंसा पूरी तरह से प्रयोजित थी. हिंसा के लिए लोग उसमें शामिल हुए हैं. सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें चिन्हित करें. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि सरकार जब हिंसा की जांच करेगी तो इसके दोषी के तौर पर बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोग मिलेंगे.

'उपद्रवी दीप सिंह सिंधु बीजेपी का एजेंट'
किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की जांच पड़ताल में मिलेगा की जो भी उपद्रवी शामिल हैं. वो बीजेपी के लोग हैं. दीप सिंह सिंधु का जिक्र करते हुए कहा कि ये वहीं हैं, जिसकी तश्वीर प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिखाई देती है.

हिंसा शामिल लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए संगठन और विपक्षी दलों की तरफ से सरकार से मांग की है की इस हिंसा में जो लोग शामिल हो. उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.