चंदौली: जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के गढ़वा बस्ती में रविवार की शाम दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष से मिली तहरीर के आधार 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जमीनी विवाद में हुई मारपीट
पूरा मामला चकिया के गढ़वा गांव का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी कहासुनी होने लगी. कहासुनी के दौरान दोनों पक्ष की तरफ दर्जन भर लोग मौके पर एकत्र हो गए. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें महिला पुरुष भी शामिल रहे.
गंभीर रूप से घायलों का चल रहा इलाज
मारपीट की घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे. मारपीट के दौरान किसी ने डायल-112 पर फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजवाया. जहां गंभीर रूप से घायल शिव चौहान , उपदेश और जगदीश का इलाज चल रहा है. जबकी अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि गढ़वा में जमीनी विवाद को हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.