ETV Bharat / state

चंदौली: सूरत से मजदूरों को लेकर डीडीयू जंक्शन पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन - ल़ॉकडाउन 3.0

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को सूरत से मजदूरों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) जंक्शन पहुंंची, जिसके बाद सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके गृहजनपद के लिए रवाना किया गया.

chandauli news
ट्रेन से उतरे मजदूर
author img

By

Published : May 11, 2020, 2:10 PM IST

चंदौली: रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से डीडीयू रेलवे स्टेशन पहुंची. पहली ट्रेन में करीब 1369 मजदूर सवार थे, जबकि दूसरे ट्रेन में 1295 मजदूर थे. ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नीचे उतारा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को बसों में बैठकर उनके गृहजनपद के लिए रवाना किया गया.

etv bharat
बस में बैठने के लिए लाइन में लगे मजदूर

पांच मजदूरों की हुई दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग

डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे मजदूरों का सबसे पहले मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान 5 यात्रियों का टेम्परेचर सामान्य से अधिक पाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कुछ देर बाद फिर से उनकी स्क्रीनिंग जिसमें वह सामान्य मिले. दरअसल, जांच के दौरान देर तक धूप में खड़े रहने के चलते इनके तापमान में वृद्धि हो गई थी. जिसके बाद अलग मशीनों से इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. सामान्य पाए जाने पर सभी मजदूरों को भोजन का पैकेट व पानी देने के बाद रोडवेज बसों से रवाना कर दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों में बैठाए गए मजदूर
डीडीयू स्टेशन के बाहर श्रमिकों के लिए 90 रोडवेज की बसें लगाई गई थी, जो कि चंदौली के साथ-साथ वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ बस्ती, गोंडा समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों के लिए रवाना की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक बस में 25 से 30 लोगों को बैठाया गया था.

चंदौली: रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से डीडीयू रेलवे स्टेशन पहुंची. पहली ट्रेन में करीब 1369 मजदूर सवार थे, जबकि दूसरे ट्रेन में 1295 मजदूर थे. ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नीचे उतारा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को बसों में बैठकर उनके गृहजनपद के लिए रवाना किया गया.

etv bharat
बस में बैठने के लिए लाइन में लगे मजदूर

पांच मजदूरों की हुई दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग

डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे मजदूरों का सबसे पहले मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान 5 यात्रियों का टेम्परेचर सामान्य से अधिक पाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कुछ देर बाद फिर से उनकी स्क्रीनिंग जिसमें वह सामान्य मिले. दरअसल, जांच के दौरान देर तक धूप में खड़े रहने के चलते इनके तापमान में वृद्धि हो गई थी. जिसके बाद अलग मशीनों से इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. सामान्य पाए जाने पर सभी मजदूरों को भोजन का पैकेट व पानी देने के बाद रोडवेज बसों से रवाना कर दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों में बैठाए गए मजदूर
डीडीयू स्टेशन के बाहर श्रमिकों के लिए 90 रोडवेज की बसें लगाई गई थी, जो कि चंदौली के साथ-साथ वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ बस्ती, गोंडा समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों के लिए रवाना की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक बस में 25 से 30 लोगों को बैठाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.