चंदौली: रविवार की सुबह से लेकर दोपहर तक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से डीडीयू रेलवे स्टेशन पहुंची. पहली ट्रेन में करीब 1369 मजदूर सवार थे, जबकि दूसरे ट्रेन में 1295 मजदूर थे. ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नीचे उतारा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को बसों में बैठकर उनके गृहजनपद के लिए रवाना किया गया.
पांच मजदूरों की हुई दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग
डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे मजदूरों का सबसे पहले मेडिकल टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान 5 यात्रियों का टेम्परेचर सामान्य से अधिक पाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने कुछ देर बाद फिर से उनकी स्क्रीनिंग जिसमें वह सामान्य मिले. दरअसल, जांच के दौरान देर तक धूप में खड़े रहने के चलते इनके तापमान में वृद्धि हो गई थी. जिसके बाद अलग मशीनों से इनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. सामान्य पाए जाने पर सभी मजदूरों को भोजन का पैकेट व पानी देने के बाद रोडवेज बसों से रवाना कर दिया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों में बैठाए गए मजदूर
डीडीयू स्टेशन के बाहर श्रमिकों के लिए 90 रोडवेज की बसें लगाई गई थी, जो कि चंदौली के साथ-साथ वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ बस्ती, गोंडा समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों के लिए रवाना की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक बस में 25 से 30 लोगों को बैठाया गया था.