चंदौली: जिला पंचायत सदस्य के टिकट को लेकर तकरीबन सभी दलों में रारा मची हुई है. लेकिन सपा में घमासान कुछ अधिक ही देखने को मिल रहा है. सपा के कुछ दिग्गज नेता टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. जबकि कुछ नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं. पार्टी से इस्तीफा देने वालों में शुक्रवार को एक और नाम शामिल हो गया. बरहनी सेक्टर नंबर दो से टिकट नहीं मिलने से आहत सपा के वरिष्ठ नेता और दो बार युवजन सभा के जिला सचिव रहे संतोष उपाध्याय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह अब अपनी माता गायत्री उपाध्याय के समर्थन में निर्दल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
संतोष उपाध्याय 1999 से 2005 तक छात्र सभा के जिला सचिव रहे. जबकि 2010 से 12 तक युवजन सभा जिला सचिव का पद संभाल चुके हैं. सपा जिलाध्यक्ष के नाम जारी इस्तीफा मे उन्होंने लिखा है कि सपा ने जिले में ब्राह्मणों को उचित सम्मान नहीं दिया. मैं सपा में पिछले 20 वर्षों से मेहनत कर रहा था. पार्टी द्वारा उचित सम्मान नहीं मिलने से इस्तीफा दे रहा हूं.
इसे भी पढ़ें-मुलायम का छलका दर्द, कहा- सपा से दूर करने की हो रही साजिश
अशोक त्रिपाठी जा चुके बसपा में
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व सदर ब्लॉक के सेक्टर 2 प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी छोटू को टिकट नहीं मिला. जिससे नाराज होकर वह साइकिल की सवारी छोड़ हाथी परर सवार हो गए. बसपा से अपना नामंकन किया है, और अब जीत के दवा कर रहे हैं.