ETV Bharat / state

MLC जगजीवन शाहू बोले, योगी-मोदी‌ की सरकार में ठगा महसूस कर रहा है वैश्य समाज

यूपी के चंदौली में समाजवादी पार्टी की ओर से साहू, राठौर, वैश्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेल में पहुंचे एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा वैश्य समाज योगी-मोदी‌ की सरकार में अपने को ठगा महसूस कर रहा है.

समाजवादी पार्टी.
समाजवादी पार्टी.
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:16 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी सियासी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है. दलगत राजनीति के साथ जातिगत राजनीतिक का सूबे में अपना ही महत्व है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने दीनदयाल नगर में रविवार को साहू, राठौर, वैश्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में सपा के साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू शामिल हुए. इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए साहू ने कहा, सभी जाति-धर्म के लोग हमारे साथ है और 2022 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी. अभी चुनाव हो या 2022 में सपा ही चुनाव जीतेगी. वैश्य समाज के साथ सभी जाति के लोग सपा के साथ हैं.


एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार में व्यापारियों का कमर टूट गया है. पूरा वैश्य समाज योगी-मोदी‌ की सरकार में अपने को ठगा महसूस कर रहा है. जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है. जबकि पूर्व की सपा सरकार में आम जनमानस सहित व्यापारियों के हित में तमाम जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही थी. इसलिए सर्व समाज सहित वैश्य समाज के लोगों ने संकल्प लिया है कि आन वाले विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सभी समाज का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी. उनके हितों को लेकर चन्दौली से लखनऊ और दिल्ली तक कि लड़ाई लड़ने का काम किया गया है और आगे भी करती रहेगी. इसलिए सपा आगामी विधानसभा चुनाव में चन्दौली की चारों विधानसभा जीतने के साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक और अध्यापक चयन परीक्षा का पेपर आउट, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार


इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर के नेतृत्व में साहू व्यापार वैश्य राठौर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीवन राम साहू के समक्ष बसपा के सेक्टर महासचिव बाबूलाल चौहान, वीरेंदर सिंह, बाबूलाल मौर्य, बृजेश मौर्य, राजेश मौर्य, सियाराम पाल समेत दर्जनों लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी सियासी पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है. दलगत राजनीति के साथ जातिगत राजनीतिक का सूबे में अपना ही महत्व है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने दीनदयाल नगर में रविवार को साहू, राठौर, वैश्य सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में सपा के साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू शामिल हुए. इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए साहू ने कहा, सभी जाति-धर्म के लोग हमारे साथ है और 2022 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी. अभी चुनाव हो या 2022 में सपा ही चुनाव जीतेगी. वैश्य समाज के साथ सभी जाति के लोग सपा के साथ हैं.


एमएलसी जगजीवन प्रसाद साहू ने कहा कि भाजपा की सरकार में व्यापारियों का कमर टूट गया है. पूरा वैश्य समाज योगी-मोदी‌ की सरकार में अपने को ठगा महसूस कर रहा है. जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है. जबकि पूर्व की सपा सरकार में आम जनमानस सहित व्यापारियों के हित में तमाम जन कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही थी. इसलिए सर्व समाज सहित वैश्य समाज के लोगों ने संकल्प लिया है कि आन वाले विधानसभा चुनाव में सपा को वोट देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सभी समाज का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी. उनके हितों को लेकर चन्दौली से लखनऊ और दिल्ली तक कि लड़ाई लड़ने का काम किया गया है और आगे भी करती रहेगी. इसलिए सपा आगामी विधानसभा चुनाव में चन्दौली की चारों विधानसभा जीतने के साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें-वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक और अध्यापक चयन परीक्षा का पेपर आउट, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार


इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर के नेतृत्व में साहू व्यापार वैश्य राठौर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीवन राम साहू के समक्ष बसपा के सेक्टर महासचिव बाबूलाल चौहान, वीरेंदर सिंह, बाबूलाल मौर्य, बृजेश मौर्य, राजेश मौर्य, सियाराम पाल समेत दर्जनों लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.