चंदौली: समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने झांसी गांव में अलाव चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया. किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खाद, डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे जुताई, सिंचाई महंगी हो गई. धान की खरीद नहीं की जा रही है. आने वाले दिनों में किसान इस सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे.
नए कृषि कानून से किसानों का भला नहीं
दअरसल, नए कृषि कानून के विरोध में सपा नेता चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में सपाईयों ने रविवार को झांसी गांव में अलाव चौपाल लगाकर किसानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इस कानून को किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून से किसानों का भला नहीं होने वाला है. खाद के पैकेट में 5 किलो की कमी कर दी गई है, डीजल के दाम बढ़ा दिए गए है, धान की खरीद नहीं हो पा रही है, किसानों को अपना उत्पाद सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है.
समस्याओं पर चर्चा और संघर्ष में सहयोगी का भरोसा
इसके अलावा सपा की सरकार के दौरान किसानों के भलाई के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की गई. चंद्रशेखर ने अखिलेश सरकार की सिंचाई रेट माफी को बड़ी उपलब्धि बताया. साथ ही अखिलेश यादव सरकार की अन्य तमाम योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है. ऐसे में किसानों के संघर्ष में हम उनके साथ हैं. सपा नेता ने किसान घेरा कार्यक्रम के जरिए किसानों तक अपना समर्थन पहुंचाने के साथ ही उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उनके संघर्ष में सहयोगी होने का भरोसा दिलाया.
सियासी जमीन साधने में जुटी सपा
गौरतलब है कि नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस कृषि कानून को लेकर यूपी के किसानों में भी नाराजगी कम नहीं है. वे छोटे किसान होने की वजह से ज्यादा मुखर नहीं हैं. इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अलाव के साथ चौपाल की रणनीति बना रही है. इसमें सपा नेता किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं.