चंदौली: एक बार फिर डीडीयू आरपीएफ़ की मेरी सहेली टीम अपने उत्कृष्ठ कार्य के चलते सुर्खियों में है. दरअसल मंगलवार को 02988 डाउन, अजमेर -सियालदाह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सूचना पर आरपीएफ़ की मेरी सहेली टीम ने रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर की मदद से पीड़ित महिला को अटेंड किया और प्लेटफार्म पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर मंगलवार को आरपीएफ द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान गाड़ी संख्या 02988 डाउन, अजमेर -सियालदाह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची. गाड़ी के स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ़ टीम को पता चला कि ट्रेन में आगरा फोर्ट से गया की यात्रा कर रहे यात्री राजाराम मांझी की पत्नी सरोज देवी को काफी ज्यादा प्रसव पीड़ा हो रही है, जिस पर तत्काल आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारियों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इसकी सूचना आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को दी गई. इसके बाद तत्काल आरपीएफ़ प्रभारी ने डिप्टी एसएस डीडीयू और रेलवे हॉस्पिटल डीडीयू को सूचित किया. सूचना पाकर डिप्टी एसएस प्रमोद कुमार, रेलवे डॉक्टर नवीन द्विवेदी साथ उनकी टीम प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची. उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा पीड़ित महिला को प्लेटफॉर्म पर ही मेरी सहेली टीम की सहायता से प्रसव करवाया गया तथा प्राथमिक उपचार व जरूरी दवा भी उपलब्ध कराई गई.
वहीं डॉक्टर द्वारा अग्रिम उपचार हेतु पीड़ित महिला को रेल हॉस्पिटल में भर्ती करने को बोला गया, लेकिन यात्री राजाराम द्वारा अपनी पत्नी को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराने से मना किया तथा गया जाकर अग्रिम उपचार करने के संबंध में यात्री ने लिखित अनुरोध भी दिया.
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. पीड़िता यात्री के पति के अनुरोध पर आरपीएफ द्वारा यात्रियों को दूसरी गाड़ी से गया के लिए भेजा गया.