ETV Bharat / state

चंदौली: कार और मैजिक में जोरदार भिड़ंत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल - चंदौली में सड़क दुर्घटना

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार ने सवारी से भरी मैजिक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की मैजिक में बैठे कई लोग गाड़ी के बाहर आकर गिरे. जबकि चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला.

road accident
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:56 PM IST

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

सड़क दुर्घटना.
जानें पूरा मामला-
  • चकिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार और मैजिक में जोरदार भिड़ंत.
  • मैजिक में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल.
  • हादसे में मैजिक चालक गाड़ी में ही फंसा.
  • घंटों मशक्क्त के बाद लोगों ने बामुश्किल बाहर निकला.
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.
  • सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल के पास दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

सड़क दुर्घटना.
जानें पूरा मामला-
  • चकिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार और मैजिक में जोरदार भिड़ंत.
  • मैजिक में सवार करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल.
  • हादसे में मैजिक चालक गाड़ी में ही फंसा.
  • घंटों मशक्क्त के बाद लोगों ने बामुश्किल बाहर निकला.
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.
  • सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
Intro:चंदौली - अलीनगर थाना क्षेत्र के आलुमिल के समीप अनियंत्रित इनोवा ने सामने से आ रही मैजिक में टककर मार दीं. घटना में आधा दर्जन यात्रीयो को गंभीर चोटे आई है. घटना में मैजिक का ड्राइवर गाड़ी में ही फस गया और घंटो मशक्क्त के बाद लोगों ने उसे बाहर निकला.

Body:दरअसल चकिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित इनोवा कार ने सवारी से भरी मैजिक में सीधे टककर मार दीं

टककर इतनी जोरदार थी की मैजिक में बैठे कई लोग गाड़ी के बाहर आकर गिरे

जबकि चालक बुरी तरह फँस गया

घटना के बाद गुजर रहे लोगो ने पुलिस और एम्बुलेश के लिए फोन किया

लेकिन घटना के घंटो बाद भी कोई मोके पर नहीं पहुंचा

बहरहाल आसपास के लोगो ने बड़ी मशक्क्त के बाद राड और बल्ली बॉस की मद्त से फ़से चालाक को निकलवा कर अस्पताल भेजा

घटना में पांच अन्य सवारियों को भी चोटें आयी है

जिसमे तीन की हालत गंभीर है.

घायलों को आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


बाईट -सुरेश यादव राहगीरConclusion:कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730

Note - यह खबर व्रेप से भेजी गई है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.