ETV Bharat / state

राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार पर लगाया गाली गलौज का आरोप, कार्रवाई की मांग की - revenue inspector complained to tehsildar

चंदौली में एक राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है. उसने अलीनगर थाने में तहरीर दी है. साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चंदौली
चंदौली
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 1:33 PM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक ने अपने ही तहसीलदार पर गाली गलौज करने और कार्यालय से धक्का देकर भगाने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी है. साथ ही साथ इस पूरे मामले की गोपनीय जांच कराकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के राजस्व निरीक्षक राम सजीवन ने अलीनगर पुलिस को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के नियामताबाद इलाके में बतौर राजस्व निरीक्षक कार्य कर रहा है. वह प्रशिक्षण के लिए गया हुआ था. शुक्रवार को जब वह अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए दोबारा नियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति मांगी तो वह नाराज हो गए और उसको जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज देने लगे.

इस दौरान राजस्व निरीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने पुराने तैनाती स्थल पर नियुक्त होने की बात कही तो वह उसे कमरे से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और उसके ऊपर इस्तीफा देने का जबरन दबाव बनाने लगे. प्रार्थी राम सजीवन का कहना है कि वह गंभीर बीमारी से परेशान है. पूर्व में उसे ब्रेन हेमरेज भी हो चुका है, जिसका नियमित इलाज चल रहा है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के इस तरह के व्यवहार से उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. उसके साथ अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसके लिए तहसीलदार को जिम्मेदार ठहराया जाए.

यह भी पढ़ें: एसपी सिटी के स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मी पर आवारा कुत्ते का हमला, साथियों ने बचाई जान

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक ने अपने ही तहसीलदार पर गाली गलौज करने और कार्यालय से धक्का देकर भगाने का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में तहरीर दी है. साथ ही साथ इस पूरे मामले की गोपनीय जांच कराकर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के राजस्व निरीक्षक राम सजीवन ने अलीनगर पुलिस को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के नियामताबाद इलाके में बतौर राजस्व निरीक्षक कार्य कर रहा है. वह प्रशिक्षण के लिए गया हुआ था. शुक्रवार को जब वह अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए दोबारा नियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति मांगी तो वह नाराज हो गए और उसको जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज देने लगे.

इस दौरान राजस्व निरीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने पुराने तैनाती स्थल पर नियुक्त होने की बात कही तो वह उसे कमरे से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और उसके ऊपर इस्तीफा देने का जबरन दबाव बनाने लगे. प्रार्थी राम सजीवन का कहना है कि वह गंभीर बीमारी से परेशान है. पूर्व में उसे ब्रेन हेमरेज भी हो चुका है, जिसका नियमित इलाज चल रहा है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के इस तरह के व्यवहार से उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचा है. उसके साथ अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसके लिए तहसीलदार को जिम्मेदार ठहराया जाए.

यह भी पढ़ें: एसपी सिटी के स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मी पर आवारा कुत्ते का हमला, साथियों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.