चंदौली: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लूट मची हुई है. कहीं पर पर्चे की खरीदारी में ओवर रेटिंग हो रही है, तो कहीं नो ड्यूज के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. इस ममाले में उच्च अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से एक की मौत, मौतों की संख्या पहुंची 69
क्या है पूरा मामला
जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन फार्म के वितरण शुरू होते ही उन में लगने वाले कागजातों को पूरा करने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं नो ड्यूज देने के नाम पर कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से नोड्यूज देने के नाम पर 100 से 150 सौ रुपये की वसूली की जा रही है. जबकि नोड्यूज पत्र पर कोई शुल्क अंकित नहीं है.
जिला पंचायत में नो ड्यूज के लिए ओवर चार्जिंग
जिला पंचायत का नोड्यूज प्राप्त करने के लिए जिला पंचायत द्वारा निर्धारित 200 रुपये का नोड्यूज शुल्क रखा गया है. लेकिन, उस नोड्यूज को प्राप्त करने के लिए लोगों को 200 के जगह पर 250 रुपये देने पड़ रहे हैं. तभी उन्हें नोड्यूज प्राप्त हो रहा है.
निर्धारित शुल्क ही है देना
इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि ब्लॉक के नोड्यूज का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. जिला पंचायत द्वारा 200 शुल्क निर्धारित किया गया है. केवल वही देना है.