चंदौली : आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरफोर्स की ओर से आज सुबह किए गए हमले की खबर ने शहीदों के परिवारों को सुकून पहुंचाया है. इस कार्रवाई को लेकर चंदौली के लाल शहीद अवधेश के पिता ने कहा कि इस कार्रवाई से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार होनी चाहिए, ताकि देश में और शाहदतें न हो सकें.
पिछले दिनों पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी हमला किया गया था. इस हमले सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. इसी हमले में चन्दौली के बहादुरपुर गांव के अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश का माहौल था. वहीं मंगलवार की सुबह भारतीय सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कई बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद शहीद अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने खुशी जाहिर करते कहा कि सेना को ऐसी कार्रवाई लगातार करने की जरूरत है. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक बयान देते हुए कहा था कि सेना को बड़ी कार्रवाई की छूट दे दी गई है. इसके बाद से ही हर कोई सेना की ओर से होने वाली करवाई के इंतजार में था. वहीं भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद से लोग काफी खुश हैं.