चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गरदन पर चाकू लगा दिया. महिला की मानें तो चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय उसे ही धमकाना शुरू कर दिया. लेकिन, बाद में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जानिए, क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिला के अनुसार पड़ोस का युवक अनवर उसके घर में उस वक्त घुस गया जब वह घर में अकेली थी. आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर जेब से चाकू निकाला और गरदन पर लगा दिया. महिला ने युवक के चंगुल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन खुद की आबरू नहीं बचा सकी.
पुलिस पर उठे सवाल
महिला ने परिजनों को यह बात बताई और शिकायत लेकर चौकी पर पहुंची. लेकिन, यहां मौजूद सिपाहियों ने उल्टा महिला को ही धमकाना शुरू कर दिया. महिला के मुताबिक पुलिस ने कहा कि वह पुलिस के चक्कर में नहीं पड़े. उसे कई तरह से धमकाया गया. महिला का आरोप है कि उससे सुलहनामे पर भी साइन करा दिया गया लेकिन महिला न्याय के लिए अड़ी रही. महिला ने इसके बाद चौकी इंचार्ज धर्मनाथ से मिलकर अपनी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया.
पीड़िता की तहरीर पर आरोपित अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सदर