ETV Bharat / state

भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले- किसानों की समस्याओं और अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन - राकेश टिकैत का चंदौली दौरा

किसान आंदोलन को धार देने में जुटे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को आधार बनाकर सीएम योगी व पीएम मोदी पर निशाना साधा.

किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:16 PM IST

चंदौली : भाकियू नेता राकेश टिकैत गुरुवार को चंदौली पहुंचे. चंदौली दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत का डीडीयू जंक्शन पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे पूर्वांचल के कई जिलों में सूखे का आसार बन गए हैं. ऐसी विषम स्थिति में सरकार संबंधित क्षेत्र को सूखा घोषित करने के साथ ही किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने की तैयारियों को मूर्त रूप दे.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि चंदौली का इलाका धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यूपी के कई जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में एमएसपी समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों के साथ-साथ केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी विरोध किया जाएगा. उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर इस योजना के नुकसान को युवाओं व लोगों को बताएं. यह अभियान आगे भी जारी रहेंगे. इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन को धार देने में भी जुटे हैं.

राकेश टिकैत सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. राकेश टिके बिहार में आयोजित 3 दिवसीय अभियान से लौटते समय डीडीयू जंक्शन पर रुके. इस दौरान उन्होंने योगी-मोदी को घेरते हुए पूर्वांचल व बिहार के तटवर्ती इलाके को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. साथ ही भूतपूर्व सैनिकों से अग्निवीर योजना के नुकसान को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. भाकियू के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. भारतीय किसान यूनियन के लोग किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जनपद के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं. यदि जिला प्रशासन सिंचाई संसाधनों को पूरी क्षमता से संचालित करने में नाकाम रहा, तो भाकियू आंदोलन को अनिश्चितकालीन तक चलाएगा. साथ ही सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन व शासन की पुरजोर खिलाफत करेगा.

इसे पढे़ं- अखिलेश यादव बोले, ‘जीरो टॉलरेंस‘ का दावा करने वाली भाजपा सरकार की खुल गई पोल

चंदौली : भाकियू नेता राकेश टिकैत गुरुवार को चंदौली पहुंचे. चंदौली दौरे पर पहुंचे राकेश टिकैत का डीडीयू जंक्शन पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे पूर्वांचल के कई जिलों में सूखे का आसार बन गए हैं. ऐसी विषम स्थिति में सरकार संबंधित क्षेत्र को सूखा घोषित करने के साथ ही किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने की तैयारियों को मूर्त रूप दे.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि चंदौली का इलाका धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी के अभाव में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यूपी के कई जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन में एमएसपी समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों के साथ-साथ केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भी विरोध किया जाएगा. उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर इस योजना के नुकसान को युवाओं व लोगों को बताएं. यह अभियान आगे भी जारी रहेंगे. इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसान आंदोलन को धार देने में भी जुटे हैं.

राकेश टिकैत सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. राकेश टिके बिहार में आयोजित 3 दिवसीय अभियान से लौटते समय डीडीयू जंक्शन पर रुके. इस दौरान उन्होंने योगी-मोदी को घेरते हुए पूर्वांचल व बिहार के तटवर्ती इलाके को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. साथ ही भूतपूर्व सैनिकों से अग्निवीर योजना के नुकसान को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. भाकियू के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा. भारतीय किसान यूनियन के लोग किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जनपद के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं. यदि जिला प्रशासन सिंचाई संसाधनों को पूरी क्षमता से संचालित करने में नाकाम रहा, तो भाकियू आंदोलन को अनिश्चितकालीन तक चलाएगा. साथ ही सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन व शासन की पुरजोर खिलाफत करेगा.

इसे पढे़ं- अखिलेश यादव बोले, ‘जीरो टॉलरेंस‘ का दावा करने वाली भाजपा सरकार की खुल गई पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.