ETV Bharat / state

रेलवे ने 120 साल पुराना पुल किया ध्वस्त, मिली ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें - East Indian Railway Brick

चंदौली में रेलवे जिले में स्थित पुराने पुलों का पुनर्निर्माण कर रहा है. इसी के चलते रेलवे ने 120 साल पुराने पुल को ध्वस्त कर दिया. मलबे को हटाते वक्त ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें (East Indian Railway Brick) मिली हैं.

ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट  East Indian Railway Brick found in chandauli  ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें  चंदौली में ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट  चंदौली में 120 साल पुराना पुल  120 साल पुराना पुल ध्वस्त  चंदौली खबर  chandauli news  120-year-old bridge chandauli  East Indian Railway Brick  Minor Rail Bridge
ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट.
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:07 PM IST

चंदौलीः खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के मध्य स्थित पुराने पुल पुनर्निर्माण हेतु ध्वस्त किए गए. लगभग 120 वर्ष पुराने लघु रेल पुल से ईस्ट इंडियन रेलवे (East Indian Railway) कंपनी की ईंटें मिली हैं. मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है. मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है.

ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट  East Indian Railway Brick found in chandauli  ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें  चंदौली में ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट  चंदौली में 120 साल पुराना पुल  120 साल पुराना पुल ध्वस्त  चंदौली खबर  chandauli news  120-year-old bridge chandauli  East Indian Railway Brick  Minor Rail Bridge
मलबा हटाने से मिली ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट.

इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैक सेफ्टी और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल (Minor Rail Bridge) के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए लगभग 120 वर्ष पुराने इस लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल हेतु प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स और उनके स्लैब स्थापित किए गए.

ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट  East Indian Railway Brick found in chandauli  ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें  चंदौली में ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट  चंदौली में 120 साल पुराना पुल  120 साल पुराना पुल ध्वस्त  चंदौली खबर  chandauli news  120-year-old bridge chandauli  East Indian Railway Brick  Minor Rail Bridge
पुल का पुनर्निर्माण.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ : 16 फीट मोटी है दुनिया के सबसे बड़े इमामबाड़े की छत

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त पुल काफी जर्जर हो चुका था. किसी भी वक्त गिर सकता था. इसी वजह से पूल का पुनर्निर्माण कराया गया. उन्होंने बताया कि 120 साल पुरानी ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी की ईंटें मिली हैं. इसे ईस्ट इंडियन रेलवे (E.I.R) पुल बनाने में उपयोग करता था.

चंदौलीः खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के मध्य स्थित पुराने पुल पुनर्निर्माण हेतु ध्वस्त किए गए. लगभग 120 वर्ष पुराने लघु रेल पुल से ईस्ट इंडियन रेलवे (East Indian Railway) कंपनी की ईंटें मिली हैं. मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है. मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास, उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है.

ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट  East Indian Railway Brick found in chandauli  ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें  चंदौली में ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट  चंदौली में 120 साल पुराना पुल  120 साल पुराना पुल ध्वस्त  चंदौली खबर  chandauli news  120-year-old bridge chandauli  East Indian Railway Brick  Minor Rail Bridge
मलबा हटाने से मिली ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट.

इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैक सेफ्टी और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक पुराने लघु रेल पुल (Minor Rail Bridge) के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए लगभग 120 वर्ष पुराने इस लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल हेतु प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स और उनके स्लैब स्थापित किए गए.

ईस्ट इंडिया रेलवे की ईंट  East Indian Railway Brick found in chandauli  ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंटें  चंदौली में ईस्ट इंडियन रेलवे की ईंट  चंदौली में 120 साल पुराना पुल  120 साल पुराना पुल ध्वस्त  चंदौली खबर  chandauli news  120-year-old bridge chandauli  East Indian Railway Brick  Minor Rail Bridge
पुल का पुनर्निर्माण.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ : 16 फीट मोटी है दुनिया के सबसे बड़े इमामबाड़े की छत

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त पुल काफी जर्जर हो चुका था. किसी भी वक्त गिर सकता था. इसी वजह से पूल का पुनर्निर्माण कराया गया. उन्होंने बताया कि 120 साल पुरानी ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी की ईंटें मिली हैं. इसे ईस्ट इंडियन रेलवे (E.I.R) पुल बनाने में उपयोग करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.