ETV Bharat / state

चंदौलीः टूटी हुई पटरी से गुजरी श्रमजीवी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला - टूटी हुई पटरी से गुजरी श्रमजीवी एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के चंदौली में टूटी हुई रेल पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं, हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

रेल की पटरी चटकी
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 12:53 PM IST

चंदौलीः मुगलसराय रेल मंडल के कुछमन स्टेशन के पास रेल की पटरी चटक गई. जहां टूटी हुई रेल की पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं. हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया. इस दौरान करीब दो घंटे बाद जाकर रेल का आवागमन शुरू हो सका.

टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.

दो घंटे तक बाधित रहा रेलमार्ग

  • दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह कुछमन स्टेशन के समीप डाउन लाइन के 648/10 पोल के पास पटरी टूट गई थी.
  • इसी टूटी हुई पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं.
  • जानकारी होने पर ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया.
  • मौके पर पहुंची एआरटी और रेल अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत की.
  • जिसके बाद 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस को धीमी गति से गुजारा गया.
  • करीब 2 घंटे तक डाउन लाइन ट्रैक बाधित रहा और कई ट्रेनें खड़ी रहीं.

मौसम के बदलते रुख के चलते अक्सर पटरियों में फैलाव व सिकुड़न से पटरियां चटक जाती है. फिलहाल ट्रैक की मरम्मत के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया है.
- राहुल कुमार, सीनियर डीईएन

चंदौलीः मुगलसराय रेल मंडल के कुछमन स्टेशन के पास रेल की पटरी चटक गई. जहां टूटी हुई रेल की पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं. हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया. इस दौरान करीब दो घंटे बाद जाकर रेल का आवागमन शुरू हो सका.

टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.

दो घंटे तक बाधित रहा रेलमार्ग

  • दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह कुछमन स्टेशन के समीप डाउन लाइन के 648/10 पोल के पास पटरी टूट गई थी.
  • इसी टूटी हुई पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं.
  • जानकारी होने पर ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया.
  • मौके पर पहुंची एआरटी और रेल अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत की.
  • जिसके बाद 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस को धीमी गति से गुजारा गया.
  • करीब 2 घंटे तक डाउन लाइन ट्रैक बाधित रहा और कई ट्रेनें खड़ी रहीं.

मौसम के बदलते रुख के चलते अक्सर पटरियों में फैलाव व सिकुड़न से पटरियां चटक जाती है. फिलहाल ट्रैक की मरम्मत के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया है.
- राहुल कुमार, सीनियर डीईएन

Intro:चन्दौली - मुगलसराय रेल मंडल के कुछमन स्टेशन के समीप रेल की पटरी चटक गई. जिसपर से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगी गुजर गई. हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया. टूटी पटरी के क्लैम्प को टाइट कर पहले ट्रेन को गुजारी गई. फिर ट्रैक मरम्मत कर उसे ठीक गया. जिससे आवागमन सुचारू हो सका. इस दौरान करीब 2 घण्टे डाउन लाइन बाधित रहा.

Body:दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार की अलसुबह कुछमन स्टेशन के समीप डाउन लाइन के 648/10 पोल के पास पटरी टूट गई थी.


इस टूटी हुई पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगी गुजर गई.

हालांकि समय रहते जानकारी होने पर ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया.

जिसके बाद मौके पर पहुँची एआरटी ने ट्रैक की मरम्मत की.

जिसके बाद पहले ट्रेन को धीमी गति से गुजारा गया.

सूचना पर पहुँची एआरटी और रेल अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत की

जिसके बाद 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस को गुजारा गया.

इस दौरान करीब 2 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा

एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां तहां खड़ी रही.


दरअसल मौसम के बदलते रुख के चलते अक्सर पटरियों में फैलाव व सिकुड़न के चलते पटरियां चटक जाती है. जिससे समय रहते जानकारी न होने बड़ा रेल हादसा हो सकता है. फिलहाल ट्रैक की मरम्मत के बाद इसे शकुशल गुजारा गया और अब रेल रुट खुल गया है.

बाइट - राहुल कुमार (सीनियर डी ई एन)

शुक्रवार की सुबह साढ़े 5 बजे काफी धीमी गति से ट्रेन गुजर रही थी. जानकारी करने पर पता चला कि पटरी टूटी हुई थी. गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ.

बाइट - सुनील भारती (स्थानीय)Conclusion:कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730

Note - feed send by wrap
Last Updated : Oct 25, 2019, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.