चंदौलीः मुगलसराय रेल मंडल के कुछमन स्टेशन के पास रेल की पटरी चटक गई. जहां टूटी हुई रेल की पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं. हालांकि सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया. इस दौरान करीब दो घंटे बाद जाकर रेल का आवागमन शुरू हो सका.
दो घंटे तक बाधित रहा रेलमार्ग
- दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर शुक्रवार सुबह कुछमन स्टेशन के समीप डाउन लाइन के 648/10 पोल के पास पटरी टूट गई थी.
- इसी टूटी हुई पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की दो बोगियां गुजर गईं.
- जानकारी होने पर ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया.
- मौके पर पहुंची एआरटी और रेल अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत की.
- जिसके बाद 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस को धीमी गति से गुजारा गया.
- करीब 2 घंटे तक डाउन लाइन ट्रैक बाधित रहा और कई ट्रेनें खड़ी रहीं.
मौसम के बदलते रुख के चलते अक्सर पटरियों में फैलाव व सिकुड़न से पटरियां चटक जाती है. फिलहाल ट्रैक की मरम्मत के बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया है.
- राहुल कुमार, सीनियर डीईएन