चंदौली: शुक्रवार की सुबह अलीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि एक अन्य बदमाश फरार हो गया. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. घायल बदमाश 50 हजार का इनामी बदमाश बताया जा रहा है, जो सेल्समैन लूट कांड का मुख्य अभियुक्त है. उसके ऊपर वाराणसी, चंदौली समेत कई जनपदों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पिछले दिनों सेल्समैन से लूटकांड मामले का पुलिस तहकीकात करने में जुटी थी. इसके चलते पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की शाम लल्लू गुप्ता व अनिल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था, उसके पास से एक बाइक व 93 हजार रुपये बरामद किये गए थे. लल्लू एक शराब कारोबारी के यहां काम करता था. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने दिनेश सोनकर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि दिनेश अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह हाईवे पर किसी घटना को अंजाम देने वाला है. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई.
शुक्रवार की सुबह अलीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी दो लोग अपाची बाइक से आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी दिनेश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. इस दौरान उसका एक साथी अमन भागने में कामयाब हो गया. बदमाशों की गोली से आरक्षी मनीष भी घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से 73 हजार रुपये व तमंचा बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश सोनकर के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित है. चंदौली व वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है.
यह भी पढ़ें- अब बाबर हत्याकांड मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा DGP को पत्र, 4 दिन में मांगा जवाब
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दिनेश सोनकर ने बाताया कि चंदौली के अलीनगर में 21 मार्च को एक सेल्समैन से 4 लाख 80 हजार रुपयों की लूट की थी. इससे पहले वाराणसी में राजातालाब के मिर्जामुराद स्थित पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपयों की लूट की थी. वो साल 2021 में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक फायरिंग में भी शामिल था. उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश और पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ईएमओ डॉ संजय निगम ने बताया कि बदमाश दिनेश को दाहिने पैर में गोली लगी है. फायर आर्म्स इंजरी के चलते प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है. जबकि घायल पुलिसकर्मी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप