चंदौलीः जिले में हुई भारी बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के पानी से जहां कई गांव अभी भी जलमग्न है. वहीं दूसरी तरफ जिले के 50 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे छात्रों से लेकर अध्यापकों तक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए इन स्कूलों को पानी निकलने तक बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- चंदौली: परिषदीय विद्यालय के कई बच्चें बीमार, दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी
क्या कहती हैं विद्यालय की अध्यापिकाएं
हालांकि प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर संचालित हो रहा है, लेकिन पानी से लबालब भरे मैदान खतरे को दावत दे रहे हैं. इससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अध्यापकों को पढ़ाने के साथ उनकी निगरानी भी करनी पड़ रही है. अध्यापकों का कहना है कि गंदगी की वजह से इंफेक्शन होने का भी खतरा बढ़ गया है. साथ ही अब उन्हें सांप, बिच्छू और जानवरों का डर सताने लगा है. जलजमाव की वजह से हैण्डपंप पानी में डूब चुके हैं, जिससे मजबूरन बच्चों को वही दूषित पानी पीना पड़ रहा है. हालांकि जानकारी के बाद बीएसए ने ऐसे विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.