चन्दौली: नगर निकाय चुनाव की मतगणना में दीनदयाल नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह को मतगणना स्थल से बाहर रखे जाने की मांग को जिला प्रशासन ने स्वीकार लिया है. राजनीतिक पार्टियों के मांग को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने डीडीयू नगर सीओ को मतगणना स्थल (केंद्रीय विद्यालय) के सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी से अनिरुद्ध सिंह को मुक्त करते हुए यह जिम्मेदारी सीओ सकलडीहा राजेश राय को दिया गया है. मतगणना स्थल पर जाने से पूर्व के बैरियर सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा का जिम्मा अनिरुद्ध सिंह के पास है.
शनिवार की सुबह आठ बजे चार निकायों के चार अध्यक्ष और सभासद के 65 पदों के लिए मतगणना चालू होगी. मतणना के लिए चंदौली, पीडीडीयू नगर और चकिया में केंद्र बनाया गया है. वहीं इन केंद्रों पर कुल 84 टेबल लगाए गए है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर 476 पुलिस कर्मियों और एक कंपनी पीएसी को लगाया गया है. साथ ही मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरा और वीडियो कैमरा मैन भी तैनात रहेंगे.
बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में सैयदराजा नगर पंचायत और चंदौली नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों के वोटों की गिनती होगी. सैयदराजा में मतगणना के लिए दस टेबल और चंदौली के लिए 12 टेबल बनाए है. वहीं चकिया नगर पंचायत के वोटों की गिनती स्थानीय राजकीय कालेज में होगी. जहां मतगणना के लिए 10 टेबल बनाए गए है. इसके अलावा पीडीडीयू नगर पालिका के अध्यक्ष पद और 25 सभासद के वोटो की गिनतीस्थानीय केंद्रीय विद्यालय में होगी. यहां वोटों की गिनती के लिए 52 टेबल बनाए गए है.
एसपी अंकुर अग्रवाल के अनुसार जिले के तीनों मतगणना केंद्रों पर कुल 18 निरीक्षक, 89 उप निरीक्षक, 168 हेड कांस्टेबल, दो महिला हेड कांस्टेबल, 265 कांस्टेबल, 34 महिला कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. इसमें पीडीडीयू मतगणना केंद्र पर दस निरीक्षक, 43 उप निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, दो महिला हेड कांस्टेबल, 96 कांस्टेबल, 19 महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी तैनात रहेंगे.
इसी प्रकार चंदौली के पालीटेक्निक मतगणना केंद्र पर पांच निरीक्षक, 22 उपनिरीक्षक, 66 हेड कांस्टेबल, 117 कांस्टेबल, आठ महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी के जवानों की तैनाती होगी. वहीं चकिया में तीन निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 43 हेड कांस्टेबल, 53 कांस्टेबल, सात महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश
Chandauli news : नगर निकाय में मतगणना की तैयारी पूरी, सीओ अनिरुद्ध सिंह मतगणना स्थल से रहेंगे दूर
चंदौली में नगर निकाय की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना स्थल से सीओ अनिरुद्द सिंह दूर रहेंगे.
चन्दौली: नगर निकाय चुनाव की मतगणना में दीनदयाल नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह को मतगणना स्थल से बाहर रखे जाने की मांग को जिला प्रशासन ने स्वीकार लिया है. राजनीतिक पार्टियों के मांग को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने डीडीयू नगर सीओ को मतगणना स्थल (केंद्रीय विद्यालय) के सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी से अनिरुद्ध सिंह को मुक्त करते हुए यह जिम्मेदारी सीओ सकलडीहा राजेश राय को दिया गया है. मतगणना स्थल पर जाने से पूर्व के बैरियर सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा का जिम्मा अनिरुद्ध सिंह के पास है.
शनिवार की सुबह आठ बजे चार निकायों के चार अध्यक्ष और सभासद के 65 पदों के लिए मतगणना चालू होगी. मतणना के लिए चंदौली, पीडीडीयू नगर और चकिया में केंद्र बनाया गया है. वहीं इन केंद्रों पर कुल 84 टेबल लगाए गए है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर 476 पुलिस कर्मियों और एक कंपनी पीएसी को लगाया गया है. साथ ही मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरा और वीडियो कैमरा मैन भी तैनात रहेंगे.
बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में सैयदराजा नगर पंचायत और चंदौली नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभासदों के वोटों की गिनती होगी. सैयदराजा में मतगणना के लिए दस टेबल और चंदौली के लिए 12 टेबल बनाए है. वहीं चकिया नगर पंचायत के वोटों की गिनती स्थानीय राजकीय कालेज में होगी. जहां मतगणना के लिए 10 टेबल बनाए गए है. इसके अलावा पीडीडीयू नगर पालिका के अध्यक्ष पद और 25 सभासद के वोटो की गिनतीस्थानीय केंद्रीय विद्यालय में होगी. यहां वोटों की गिनती के लिए 52 टेबल बनाए गए है.
एसपी अंकुर अग्रवाल के अनुसार जिले के तीनों मतगणना केंद्रों पर कुल 18 निरीक्षक, 89 उप निरीक्षक, 168 हेड कांस्टेबल, दो महिला हेड कांस्टेबल, 265 कांस्टेबल, 34 महिला कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. इसमें पीडीडीयू मतगणना केंद्र पर दस निरीक्षक, 43 उप निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, दो महिला हेड कांस्टेबल, 96 कांस्टेबल, 19 महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी तैनात रहेंगे.
इसी प्रकार चंदौली के पालीटेक्निक मतगणना केंद्र पर पांच निरीक्षक, 22 उपनिरीक्षक, 66 हेड कांस्टेबल, 117 कांस्टेबल, आठ महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी के जवानों की तैनाती होगी. वहीं चकिया में तीन निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 43 हेड कांस्टेबल, 53 कांस्टेबल, सात महिला कांस्टेबल और एक प्लांटून पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश