ETV Bharat / state

चंदौली: ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक हुई सीज, पत्नी की हालत गंभीर - चंदौली में लॉकडाउन

चंदौली जिले में लॉकडाउन के दौरान बीमार पत्नी के लिए ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक पुलिस ने सीज कर ली और उसे आगे जाने नहीं दिया. वहीं युवक की पत्नी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

lockdown in chandauli.
ब्लड ले जा रहे युवक की बाइक हुई सीज
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:10 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक को सीज कर दिया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने बीमार पत्नी के मेडिकल कागजात भी दिखाए और मिन्नत भी की, लेकिन बावजूद इसके पुलिस वालों ने युवक को आगे नहीं जाने दिया. फिलहाल युवक की पत्नी का इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है.

चेकिंग के दौरान वाहन रोका गया
दरअसल अलीनगर के संघति निवासी अभिषेक की पत्नी अंजना की आंत का ऑपरेशन हुआ था, जिसका इलाज चंदौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि उनकी पत्नी के उपचार के लिए ब्लड की आवश्यकता है.

आरोप है कि अभिषेक अपनी पत्नी के लिए ब्लड लेने बाइक से वाराणसी के लिए रवाना हो गया. युवक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो लॉकडाउन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहन रोक दिया.

पत्नी की हालत गंभीर
युवक का आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बताई और बीमार पत्नी के कागजात भी दिखाए, बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने युवक के बाइक को सीज कर दिया और उसे आगे नहीं जाने दिया.

इसके बाद युवक वहां से करीब 18 किलोमीटर दूर पैदल चलकर दोबारा अस्पताल पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर को सब कुछ बताया, फिर भी पत्नी के लिए ब्लड का इंतजाम नहीं हो सका. फिलहाल युवक की पत्नी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक को सीज कर दिया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने बीमार पत्नी के मेडिकल कागजात भी दिखाए और मिन्नत भी की, लेकिन बावजूद इसके पुलिस वालों ने युवक को आगे नहीं जाने दिया. फिलहाल युवक की पत्नी का इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है.

चेकिंग के दौरान वाहन रोका गया
दरअसल अलीनगर के संघति निवासी अभिषेक की पत्नी अंजना की आंत का ऑपरेशन हुआ था, जिसका इलाज चंदौली स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि उनकी पत्नी के उपचार के लिए ब्लड की आवश्यकता है.

आरोप है कि अभिषेक अपनी पत्नी के लिए ब्लड लेने बाइक से वाराणसी के लिए रवाना हो गया. युवक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो लॉकडाउन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहन रोक दिया.

पत्नी की हालत गंभीर
युवक का आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बताई और बीमार पत्नी के कागजात भी दिखाए, बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने युवक के बाइक को सीज कर दिया और उसे आगे नहीं जाने दिया.

इसके बाद युवक वहां से करीब 18 किलोमीटर दूर पैदल चलकर दोबारा अस्पताल पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर को सब कुछ बताया, फिर भी पत्नी के लिए ब्लड का इंतजाम नहीं हो सका. फिलहाल युवक की पत्नी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.