ETV Bharat / state

पुलिस के रडार पर पूर्व विधायक मनोज सिंह, काफिले को रोककर थमाया पाबंद किए जाने का नोटिस - चंदौली ताजा खबर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. चंदौली जिले की धीना पुलिस ने गुरुवार को नौरंगाबाद के पास काफिले को ओवरटेक कर रोक दिया और उन्हें 107/16 की नोटिस थमा दी. पुलिस के इस कृत्य से पूर्व विधायक भड़क गए.

पुलिस के रडार पर पूर्व विधायक मनोज सिंह
पुलिस के रडार पर पूर्व विधायक मनोज सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:21 AM IST

चंदौली: सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इस वक्त पुलिस के निशाने हैं. गुरुवार की शाम घीना पुलिस ने नौरंगाबाद के पास पूर्व विधायक के काफिले का पीछा कर ओवर टेक किया और उनको रोक लिया. जब तक विधायक कुछ समझ पाते पुलिस ने उन्हें 107/16 में पाबंद किए जाने की नोटिस पकड़ा दी. पुलिस के इस कृत्य से पूर्व विधायक भड़क गए. उन्होंने धीना पुलिस की अच्छे से खबर ली.

उन्होंने कहा कि गाड़ी ओवर टेक कर के रोकना अच्छी बात नहीं है. नोटिस देना था तो घर आ जाते. मैं कोई गुंडा बदमाश हूं? जो मुझे ओवर टेक किया जा रहा है. कहा कि मेरा एनकाउंटर करेंगे ? इसके बाद पूर्व विधायक के समर्थक भी पुलिस से उलझ गए और इसे उत्पीड़न की कार्रवाई बताया. पूर्व विधायक के तेवर देख धीना पुलिस भी सकपका गई. एसडीएम की ओर से पूर्व विधायक को 107/16 में पाबंद किया गया है.

काफिले को रोककर थमाया पाबंद किए जाने का नोटिस

दरअसल, विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार की शाम किसी निजी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे. तभी सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के समीप घीना पुलिस ने पूर्व विधायक के काफिले को आवरटेक कर रोक लिया और एसडीएम की नोटिस पकड़ा दी. पुलिस का यह कदम पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को नागवार लगा. उन्होंने दो टूक कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह व्यवहार ठीक नहीं है. नोटिस घर पर दी जाती है. इस तरह से रास्ते में नहीं. उन्होंने सकलडीहा सीओ रामवीर सिंह को फोन पर मामले से अवगत कराया और शिकायत भी दर्ज कराई.

गौरतलब है कि सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार की शाम अपना वीडियो जारी कर युवाओं को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज मैदान पर जुटने का आह्वान किया था. कहा कि इस दौरान रुकी हुई सेना भर्ती की बात होगी. साथ ही इसे सकारात्मक दिशा देते हुए प्रयास होगा, ताकि सेना भर्ती हो और देश सेवा का जज्बा पाले युवकों को मौका मिल सके. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग जनहित के मुद्दे पर अपनी बेबशी दिखाकर पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि मैं आज विधायक होता जनपद की जनता देखती कि एक जनप्रतिनिधि में कितनी शक्तियां सन्निहित होती हैं, जो जनता के कल्याण के लिए पर्याप्त है.

इसे भी पढ़ें-बिरयानी खाने के बाद हैदराबादी युवक देने लगा चौथी मंजिल से कूदने की धमकी, देखिए फिर क्या हुआ

वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के युवा आह्वान ने जिला प्रशासन व पुलिस के पेशानी पर बल डाल दिया. उनके आह्वान को रद्द करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नौ सितंबर को पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान आयोजन स्थल महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में पुलिस फोर्स भेजकर युवाओं को 10 सितंबर को होने वाले जमावड़े दूर रहने की नसीहत दी गई. यहीं नहीं नेताओं के चक्कर में पड़कर कानून तोड़ने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात भी कही.

चंदौली: सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इस वक्त पुलिस के निशाने हैं. गुरुवार की शाम घीना पुलिस ने नौरंगाबाद के पास पूर्व विधायक के काफिले का पीछा कर ओवर टेक किया और उनको रोक लिया. जब तक विधायक कुछ समझ पाते पुलिस ने उन्हें 107/16 में पाबंद किए जाने की नोटिस पकड़ा दी. पुलिस के इस कृत्य से पूर्व विधायक भड़क गए. उन्होंने धीना पुलिस की अच्छे से खबर ली.

उन्होंने कहा कि गाड़ी ओवर टेक कर के रोकना अच्छी बात नहीं है. नोटिस देना था तो घर आ जाते. मैं कोई गुंडा बदमाश हूं? जो मुझे ओवर टेक किया जा रहा है. कहा कि मेरा एनकाउंटर करेंगे ? इसके बाद पूर्व विधायक के समर्थक भी पुलिस से उलझ गए और इसे उत्पीड़न की कार्रवाई बताया. पूर्व विधायक के तेवर देख धीना पुलिस भी सकपका गई. एसडीएम की ओर से पूर्व विधायक को 107/16 में पाबंद किया गया है.

काफिले को रोककर थमाया पाबंद किए जाने का नोटिस

दरअसल, विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार की शाम किसी निजी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे. तभी सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के समीप घीना पुलिस ने पूर्व विधायक के काफिले को आवरटेक कर रोक लिया और एसडीएम की नोटिस पकड़ा दी. पुलिस का यह कदम पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को नागवार लगा. उन्होंने दो टूक कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह व्यवहार ठीक नहीं है. नोटिस घर पर दी जाती है. इस तरह से रास्ते में नहीं. उन्होंने सकलडीहा सीओ रामवीर सिंह को फोन पर मामले से अवगत कराया और शिकायत भी दर्ज कराई.

गौरतलब है कि सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार की शाम अपना वीडियो जारी कर युवाओं को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज मैदान पर जुटने का आह्वान किया था. कहा कि इस दौरान रुकी हुई सेना भर्ती की बात होगी. साथ ही इसे सकारात्मक दिशा देते हुए प्रयास होगा, ताकि सेना भर्ती हो और देश सेवा का जज्बा पाले युवकों को मौका मिल सके. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग जनहित के मुद्दे पर अपनी बेबशी दिखाकर पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि मैं आज विधायक होता जनपद की जनता देखती कि एक जनप्रतिनिधि में कितनी शक्तियां सन्निहित होती हैं, जो जनता के कल्याण के लिए पर्याप्त है.

इसे भी पढ़ें-बिरयानी खाने के बाद हैदराबादी युवक देने लगा चौथी मंजिल से कूदने की धमकी, देखिए फिर क्या हुआ

वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के युवा आह्वान ने जिला प्रशासन व पुलिस के पेशानी पर बल डाल दिया. उनके आह्वान को रद्द करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नौ सितंबर को पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान आयोजन स्थल महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में पुलिस फोर्स भेजकर युवाओं को 10 सितंबर को होने वाले जमावड़े दूर रहने की नसीहत दी गई. यहीं नहीं नेताओं के चक्कर में पड़कर कानून तोड़ने पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात भी कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.