चन्दौली: जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस जिले में बाहर से आने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके घर के बाहर covid-19 का पर्चा चस्पा कर रही है. साथ ही बाहर से आये लोगों से दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है.
दरअसल देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद महानगरों से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. ऐसे में इन लोगों को कॉरेन्टाइन किए जाने की जरूरत है, ताकि कोरोना के संक्रमण को कम से कम लोगों तक फैलने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें-सोनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया
लॉकडाउन के बाद जिले भर में हजारों की संख्या में लोग चंदौली पहुंचे हैं. ऐसे में पुलिस बाहर से आने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके घर के बाहर पोस्टर चस्पा कर लोगों को दूरी बनाने की अपील कर रही है.