ETV Bharat / state

Chandauli News : पुलिस ने 45 लाख की शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

चंदौली में पुलिस ने व स्वाट टीम ने 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
बबुरी थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:31 PM IST

चंदौलीः बबुरी थाना पुलिस और स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को संयुक्त अभियान में पुलिस ने 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद की. बताया जा रहा है कि दो तस्कर शराब को ट्रक में छुपाकर बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बबुरी थाना क्षेत्र के अकोडवा चट्टी के पास ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

कॉटन के नीचे थी शराब
थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह बबुरी थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने मिलकर अकोडवा चट्टी तिराहा के पास एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक के ऊपर वेस्ट कॉटन लदा था. शक के आधार पर पुलिस ने उसे हटाकर चेक किया तो हरियाणा मेड 310 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब सहित ट्रक को सीज कर दिया. इसके अलावा ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं शराब
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं. वहीं, पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब की खेप के वेस्ट कॉटन की बोरियां लाद दी गईं थी. इसकी कूटरचित बिल्टी बना दी गई थी, जिसे बॉर्डर व चेकिंग के दौरान पुलिस को दिखाते थे.

तस्करी का ट्रांजिट जोन बना चंदौली
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. ट्रक समेत अन्य छोटे-बड़े वाहनों से शराब की तस्करी की जाती है. वहीं, अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी अभियान चलाकर कार्रवाई करती है.

पढ़ेंः Basti News: नेपाली गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 62 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

चंदौलीः बबुरी थाना पुलिस और स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को संयुक्त अभियान में पुलिस ने 310 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद की. बताया जा रहा है कि दो तस्कर शराब को ट्रक में छुपाकर बिहार की तरफ ले जाया जा रहा था. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बबुरी थाना क्षेत्र के अकोडवा चट्टी के पास ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

कॉटन के नीचे थी शराब
थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह बबुरी थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने मिलकर अकोडवा चट्टी तिराहा के पास एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक के ऊपर वेस्ट कॉटन लदा था. शक के आधार पर पुलिस ने उसे हटाकर चेक किया तो हरियाणा मेड 310 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब सहित ट्रक को सीज कर दिया. इसके अलावा ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं शराब
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे हरियाणा से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचते हैं. वहीं, पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब की खेप के वेस्ट कॉटन की बोरियां लाद दी गईं थी. इसकी कूटरचित बिल्टी बना दी गई थी, जिसे बॉर्डर व चेकिंग के दौरान पुलिस को दिखाते थे.

तस्करी का ट्रांजिट जोन बना चंदौली
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. ट्रक समेत अन्य छोटे-बड़े वाहनों से शराब की तस्करी की जाती है. वहीं, अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी अभियान चलाकर कार्रवाई करती है.

पढ़ेंः Basti News: नेपाली गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 62 किलो गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.