चंदौली: जिले में बलुआ पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल मंगलवार की सुबह मारूफपुर चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर प्लास्टिक को दो बोरी में मादक पदार्थ के साथ गंगा नदी के किनारे मौजूद हैं. वे वहां किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना पर उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम टांडाकला के समीप रामशाला पहुंची और घेरेबंदी कर अंगद राजभर और शरद शुक्ला को धर-दबोचा. तलाशी के दौरान 54 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. गांजे की कीमत करीब 24 लाख बताई जा रही है.
आजमगढ़ के रहने वाले हैं दोनों अभियुक्त
पुलिस को पूछताछ में तस्करों ने बताया कि चंदौली समेत आसपास के कई जिलों में उनका रैकेट फैला हुआ है. इन जिलों में गांजा की तस्करी करते हैं. वे गंगा किनारे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आजमगढ़ के रहने वाले है.