चंदौली: जिले के धानापुर थाने की पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नगदी के साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
- धानापुर थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
- गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों के गहने, नगदी और तमंचा बरामद
- गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं
पिछले दिनों धानापुर इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. जिसको देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर धानापुर पुलिस ने नहर पुलिया सिंघावल रोड के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो कि चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन सटीक मुखबिरी के चलते ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी किए सोने के आभूषण एक नथुनी और दो अंगूठी के साथ चांदी की एक जोड़ा पायल और चांदी की करधनी को बरामद किया हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. तीनों शातिर चोर धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव के रहने वाले है. पुलिस ने इन शातिर चोरों की पहचान सर्वेश बिंद, रमेश बिंद, वीर बहादुर सिंह के रूप में की है.
धानापुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर ज्वेलरी, असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं. इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.
प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक