चंदौलीः जिले के धीना थाना इलाके में हुयी हत्या के मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी मुखबिर की जानकारी पर की गयी थी. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये लाठी और डंडे को बरामद किया गया.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी
बीते बुधवार को हुये खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 6 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट में घायल महिला की अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था. वहीं मामले के विवेचना के बाद पुलिस ने और दो अभियुक्तों पर संबंधित मुकदमा दर्ज किया है.
आपको बता दें कि बीते बुधवार को जिले के धीना थाना इलाके के तहत इनायतपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर पहले से चल रहे झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें बबुनी देवी और उसका बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर में भर्ती कराया गया. जहां बबुनी देवी की मोत हो गयी. वहीं बेटे जितेंद्र का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर कमालपुर इलाके के रामलीला मैदान के पास 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.