चंदौली: अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त गो तस्करी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
जानें पूरा मामला
मंगलवार को अलीनगर पुलिस गंजख्वाजा के समीप एनएच-2 पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस को देख चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को पकड़ लिया है.
जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो टीम हैरान रह गई. एएसपी प्रेमचंद के मुताबिक, पिकअप में मृत गोवंश के साथ छह जीवित गोवंशों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है.
25 हजार का है इनामी
अभियुक्त विकास बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव का रहने वाला है. विकास पहले भी गो तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. फिलहाल विकास गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. एएसपी ने बताया कि विकास पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.