ETV Bharat / state

पहले पीएम और सीएम लगवाएं वैक्सीनः लल्लू - उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव

यूपी के चंदौली में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई देने के साथ भाजपा पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम पहल करते हुए वैक्सीन लगवानी चाहिए.

चंदौली पहुंचे अजय कुमार लल्लू
चंदौली पहुंचे अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:34 PM IST

चंदौलीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने शनिवार को जनपद के दौरे पर कोरोना वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष पंचायत चुनावों के मद्देनजर नियामताबाद में सृजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों से भी रूबरू हुए.

पंचायत चुनावों को लेकर किया जनपद का दौरा.

वैक्सीन बनाने पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पंचायत चुनाव के मद्देनजर चन्दौली के दौरे पर थे. इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशभर में हो रही वैक्सीनेशन पर प्रतिक्रिया देते हुई देश के वैज्ञानिकों की जमकर सराहना की और इस सफलता के बधाई दी.

पीएम-सीएम खुद वैक्सीन लगवाकर भ्रम करें दूर
कार्यक्रम में कोविड-19 को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने फैली भ्रांतियां का जिक्र किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोगों में फैली इस भ्रांति को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे आकर वैक्सीन लगवाकर भरोसा जीतने की बात कही. उन्होंने कहा कि विदेशों में कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस पर पहल करते हुए विश्वास जितने के लिए पहले खुद वैक्सीनेशन कराया है.

तीन इंजन की सरकार में चौथा इंजन भी लग गया
गुजरात कैडर के आईएएस रहे आरके शर्मा को बीजेपी ज्वाइन कराने के दूसरे दिन एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि पहले तीन इंजन की सरकार थी लेकिन अब आरके शर्मा के रूप में चौथा इंजन भी लग गया. इससे स्पष्ट है कि किसान, नौजवान, गरीब के मुद्दे पर बीजेपी सरकार फेल हुई. जिसकी वजह से ऐसा फैसला लेना पड़ा.

'कांग्रेस आने वाली है, भाजपा जाने वाली है'
यही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा 2022 पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जाने वाली है, कांग्रेस आने वाली है. कांग्रेस मजबूत आधार के साथ 2022 में सरकार बनाएगी.

चंदौलीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने शनिवार को जनपद के दौरे पर कोरोना वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष पंचायत चुनावों के मद्देनजर नियामताबाद में सृजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों से भी रूबरू हुए.

पंचायत चुनावों को लेकर किया जनपद का दौरा.

वैक्सीन बनाने पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पंचायत चुनाव के मद्देनजर चन्दौली के दौरे पर थे. इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशभर में हो रही वैक्सीनेशन पर प्रतिक्रिया देते हुई देश के वैज्ञानिकों की जमकर सराहना की और इस सफलता के बधाई दी.

पीएम-सीएम खुद वैक्सीन लगवाकर भ्रम करें दूर
कार्यक्रम में कोविड-19 को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने फैली भ्रांतियां का जिक्र किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोगों में फैली इस भ्रांति को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे आकर वैक्सीन लगवाकर भरोसा जीतने की बात कही. उन्होंने कहा कि विदेशों में कई राष्ट्राध्यक्षों ने इस पर पहल करते हुए विश्वास जितने के लिए पहले खुद वैक्सीनेशन कराया है.

तीन इंजन की सरकार में चौथा इंजन भी लग गया
गुजरात कैडर के आईएएस रहे आरके शर्मा को बीजेपी ज्वाइन कराने के दूसरे दिन एमएलसी प्रत्याशी बनाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि पहले तीन इंजन की सरकार थी लेकिन अब आरके शर्मा के रूप में चौथा इंजन भी लग गया. इससे स्पष्ट है कि किसान, नौजवान, गरीब के मुद्दे पर बीजेपी सरकार फेल हुई. जिसकी वजह से ऐसा फैसला लेना पड़ा.

'कांग्रेस आने वाली है, भाजपा जाने वाली है'
यही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा 2022 पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जाने वाली है, कांग्रेस आने वाली है. कांग्रेस मजबूत आधार के साथ 2022 में सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.