चंदौली : जनपद के श्रम विभाग में पंजीकृत गरीब श्रमिकों के खाते में अब आसानी से सरकारी मदद ऑनलाइन पहुंच पाएगी. इसके लिए श्रम विभाग में जल्द ही पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जाएगा. इसके बाद श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा. इससे पहले श्रम विभाग में पीएफएमएस प्रणाली लागू नहीं थी. वहीं, अधिकारियों की माने तो इस सिस्टम को 2 माह के अंदर लागू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कंटेनर और कार की टक्कर में एक की मौत, 5 घायल
सीधे मिलेगा लाभ
इस बदलाव से जिले के लगभग 30 हजार श्रमिकों को लाभ पहुंचेगा. इससे पहले श्रमिकों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विभाग का चक्कर काटना पड़ता था. इसके मद्देनजर अब प्रशासन ने पीएफएमएस प्रणाली लागू करने पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है. इससे लाभ की धनराशि सीधे मजदूरों के खाते में पहुंच पाएगी. श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए देश का नागरिक और उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है. श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. परिवार के मुखिया का पंजीकरण होगा और उसी का श्रमिक कार्ड बनेगा. ऐसे मजदूरों को ही पंजीकृत किया जाएगा जो साल में तीन माह तक श्रमिक कार्य में लगे हों.
आसानी से मिलेगा लाभ
जनपद में श्रम विभाग द्वारा कौशल विकास व तकनीकी उन्नयन, आवास, शौचालय सहायता, मातृत्व शिशु व बालिका मदद, चिकित्सा सुविधा, कन्या अनुदान, आपदा राहत सहायता, दिव्यांगता सहायता व अक्षमता पेंशन योजना, महात्मा गांधी पेंशन, गंभीर बीमारी सहायता आदि योजनाएं संचालित हैं. इसका लाभ अब आसानी से श्रमिकों को मिल सकेगा. इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिलीप मौर्या ने कहा कि श्रम विभाग में पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने पर विचार विमर्श जारी है. सब ठीक रहा तो एक या दो माह के अंदर इसको लागू कर दिया जाएगा.