चंदौली: जिला न्यायालय व जिला मुख्यालय के लिए चल रहे आंदोलन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. चंदौली शहर की अस्मिता को बचाने के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरे और पैदल कदमताल कर एकजुटता दिखाई. वहीं, व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया और अधिवक्ताओं संग नगर भ्रमण किया. वहीं, किन्नर समाज ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. कहा कि वह किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने विकास के समर्थन में सड़क पर हैं. हमें चंदौली का सर्वांगीण विकास चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों को समझे और विकास में सहायक बने. यदि अवरोध पैदा किया तो अब उन्हें जनता करारा जवाब देगी.
विदित हो कि गुरुवार की सुबह मुख्यालय से सटे मद्धुपुर, पुरवां, जगदीशसराय, धूरीकोट व कटसिला, बिछियां समेत एक दर्जन गांव के सैकड़ों किसान व ग्रामीण अपने घर-गली, मोहल्ले से निकले और सड़क पर पहुंच गए. सभी पैदल ही अपने-अपने गांवों से कदमताल करते हुए जिला मुख्यालय को कूच कर गए. इस दौरान नारेबाजी करते हुए ग्रामीण सीधे सदर ब्लाक होते हुए चंदौली कचहरी पहुंचे. इसके बाद अधिवक्ताओं के साथ नगर भ्रमण पर निकले. इस दौरान चंदौली बंद के आह्वान को पहले ही अपना समर्थन दे चुका व्यापारी वर्ग भी इस मुहिम में शामिल हो गया. जैसे-जैसे जुलूस नगर का भ्रमण कर आगे बढ़ता गया. जुलूस का दायरा और आकार वृहद स्वरूप लेकर पुनः चंदौली कचहरी पहुंचा.
यह भी पढ़ें: AC कोच में बिना एसी के 12 घंटे किया सफर, सब्र का बांध टूटा तो ट्रेन रोक कर किया हंगामा
यह भी पढ़ें: चंदौली में ममता हुई शर्मसार, नवजात को मां ने छोड़ा तो किन्नर ने अपनाया