चन्दौली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम सामने आते ही सत्य व अहिंसा की तस्वीर दिलो-दिमाग में छाने लगती है. लेकिन जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में महात्मा गांधी के नाम से बना शॉपिंग काम्प्लेक्स शराबियों का महफूज ठिकाना हो गया. यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं काम्प्लेक्स से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है, बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
महात्मा गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शराबियों का जमावड़ा
महात्मा गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी में है. आपको बता दें कि गांधी जी के नाम पर बनाए गए इस परिसर को नशे के सौदागरों ने अपना परमानेंट अड्डा बना कर रखा है. इनको प्रशासन की जरा भी खौफ नहीं है. रात तो रात, दिन में भी यहां नशेड़ी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं. यहां सीढ़ियों से लेकर गैलरी तक शराब की बोतलें हमेशा पड़ी रहती हैं.
पुलिस चौकी के बगल में है शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
दिन-रात गश्त का दावा करने वाली मुगलसराय कोतवाली पुलिस की नाक के नीचे ये सब हो रहा है. देखा जाए तो शराबी या नशेड़ियों के लिए यह परिसर एक दम महफूज है. डीडीयू पालिका द्वारा बनाए गए इस गांधी कंप्लेक्स में शराबी शाम ढलते ही इकट्ठा होने लगते हैं. शराबी इसे अपना महफूज आशियाना मानते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि तस्वीरों के सामने आने के बाद पुलिस किस प्रकार परिसर को नशेड़ियों से मुक्त कराती है.
इसे भी पढ़ें- मकान के मलबे में दबने से मां और 3 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान
इस संबंध में पालिका चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. नशेड़ियों को रोकने के लिए चैनेल गेट लगवाया गया था, पर कुछ असामाजिक तत्व दीवार फांदकर काम्प्लेक्स के अंदर दाखिल हो रहे हैं. चेयरमैन ने बताया कि इस गतिविधि को रोकने के लिए अब काम्प्लेक्स का निरक्षण कर गार्ड रखने की व्यस्वस्था किया जा रहा है.