ETV Bharat / state

चन्दौली: नए साल पर बढ़ा रेल किराया, यात्रियों ने दी यह प्रतिक्रिया - नए साल पर बढ़ा रेल किराया

नए साल पर रेलवे ने रेल किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया, जिससे अब रेल का सफर करना महंगा होगा. चन्दौली में ईटीवी भारत ने बढ़े रेल किराए पर यात्रियों की प्रतिक्रिया जानी. देखिए यह स्पेशल रिपोर्ट...

etv bharat
नए साल पर रेल किराया बढ़ने पर यात्रियों ने दी यह प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:38 PM IST

चन्दौली: नए साल पर यात्रियों को रेलवे से नई सौगात की उम्मीद थी, लेकिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को अब बढ़े हुए रेल किराए के रूप में दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. रेलवे ने एक जनवरी यानी बुधवार से यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जनरल से लेकर AC क्लास तक का सफर महंगा हो गया है.

यात्री किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे से लेकर 4 पैसे तक की वृद्धि की गई है, जिससे अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका अधिक असर होगा.

यात्रियों ने दी प्रतिक्रिया.

'यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करे सरकार'
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर किराए में बढ़ोतरी को लेकर ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान रेल यात्री कन्हैया ने बताया कि सरकार ने रेल यात्री किराए में जो बढ़ोतरी की है, उसका असर कहीं न कहीं आम जनमानस पर ही पड़ेगा, जो सरकार की ओर से जबरन थोपा जा रहा है. इसके बदले में यात्री सुविधाओं में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है.

'रेल किराए में बढ़ोतरी सही, लेकिन सुविधा भी दे सरकार'
नई दिल्ली तक का सफर कर रहे छात्र राहुल तिवारी ने बताया कि सरकार ने जो यात्री किराया बढ़ाया है, उसके बदले हम लोगों को ट्रेनों में साफ-सफाई सुरक्षा समेत तमाम यात्री सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. वहीं रेल यात्री अरुण ने बताया कि बहुत दिनों के बाद यात्री किराए में इजाफा हुआ है. जो ठीक है, लेकिन अब ट्रेन टाइमिंग, जनरल बोगियों के साथ टिकट की सुलभ उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए.

'महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'
महिला रेल यात्री मिली ने रेल यात्रा किराया बढ़ाए जाने को रेल यात्रियों की जेब ढीली होना बताया. इसके बदले उन्होंने ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुविधा और सेफ्टी के लिहाज से उनके लिए सीट और बोगियां रिजर्व होनी चाहिए. ताकि वे खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें: चन्दौली: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर्मनाशा पुल, निर्माण में बरती गई अनियमितता

गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राजधानी दुरंतो समेत तमाम वीवीआईपी ट्रेनें गुजरती है. 200 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है. इन ट्रेनों में करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना अपने गंतव्य को रवाना होते हैं.

चन्दौली: नए साल पर यात्रियों को रेलवे से नई सौगात की उम्मीद थी, लेकिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को अब बढ़े हुए रेल किराए के रूप में दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. रेलवे ने एक जनवरी यानी बुधवार से यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जनरल से लेकर AC क्लास तक का सफर महंगा हो गया है.

यात्री किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे से लेकर 4 पैसे तक की वृद्धि की गई है, जिससे अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका अधिक असर होगा.

यात्रियों ने दी प्रतिक्रिया.

'यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करे सरकार'
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर किराए में बढ़ोतरी को लेकर ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान रेल यात्री कन्हैया ने बताया कि सरकार ने रेल यात्री किराए में जो बढ़ोतरी की है, उसका असर कहीं न कहीं आम जनमानस पर ही पड़ेगा, जो सरकार की ओर से जबरन थोपा जा रहा है. इसके बदले में यात्री सुविधाओं में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है.

'रेल किराए में बढ़ोतरी सही, लेकिन सुविधा भी दे सरकार'
नई दिल्ली तक का सफर कर रहे छात्र राहुल तिवारी ने बताया कि सरकार ने जो यात्री किराया बढ़ाया है, उसके बदले हम लोगों को ट्रेनों में साफ-सफाई सुरक्षा समेत तमाम यात्री सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. वहीं रेल यात्री अरुण ने बताया कि बहुत दिनों के बाद यात्री किराए में इजाफा हुआ है. जो ठीक है, लेकिन अब ट्रेन टाइमिंग, जनरल बोगियों के साथ टिकट की सुलभ उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए.

'महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'
महिला रेल यात्री मिली ने रेल यात्रा किराया बढ़ाए जाने को रेल यात्रियों की जेब ढीली होना बताया. इसके बदले उन्होंने ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुविधा और सेफ्टी के लिहाज से उनके लिए सीट और बोगियां रिजर्व होनी चाहिए. ताकि वे खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें: चन्दौली: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर्मनाशा पुल, निर्माण में बरती गई अनियमितता

गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राजधानी दुरंतो समेत तमाम वीवीआईपी ट्रेनें गुजरती है. 200 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है. इन ट्रेनों में करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना अपने गंतव्य को रवाना होते हैं.

Intro:चन्दौली - नए साल पर यात्रियों को रेलवे से नई सौगात की उम्मीद थी. लेकिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को बढ़े हुए रेल किराए के रूप में दोहरी मार पड़ेगी. रेलवे ने एक जनवरी यानी बुधवार से यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जनरल से लेकर ए सी क्लास तक का सफर महंगा हो गया है. यात्री किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे से लेकर 4 पैसे तक की वृद्धि की गई है. इससे यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा. जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर अधिक असर होगा. दिल्ली हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर किराए में बढ़ोतरी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता कमलेश गिरी ने यात्रियों से की बातचीत.




Body:रेल यात्री कन्हैया ने बताया कि सरकार ने रेल यात्री किराए में जो बढ़ोतरी की है. उसका असर कहीं ना कहीं आम जनमानस पर ही पड़ेगा. जो सरकार की ओर से जबरन थोपा जा रहा है. इसके बदले में यात्री सुविधाओं मैं कोई बढ़ोतरी नहीं होती है.

नई दिल्ली तक का सफर कर रहे छात्र राहुल तिवारी ने बताया कि सरकार ने जो यात्री किराया बढ़ाया है. उसके बदले हम लोगों को ट्रेनों में साफ-सफाई सुरक्षा समेत तमाम यात्री सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.

वहीं रेलयात्री अरुण ने बताया कि बहुत दिनों के बाद यात्री किराए में इजाफा हुआ है. जो ठीक है. लेकिन अब ट्रेन टाइमिंग, जनरल बोगियों के साथ टिकट की सुलभ उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए.

जबकि महिला रेल यात्री मीली ने रेल यात्रा किराया बढ़ाए जाने को रेल यात्रियों की जेब ढीली होना बताया. इसके बदले ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुविधा और सेफ्टी के लिहाज से उनके लिए सीट और बोगियां रिजर्व होनी चाहिए. ताकि वे खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें.

गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राजधानी दुरंतो समेत तमाम वीवीआईपी ट्रेनें गुजरती है. 200 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है. इन ट्रेनों में करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना अपने गंतव्य को रवाना होते हैं.

वॉक कमलेश गिरी
वॉक्सपोप




Conclusion:kamlesh giri
chandauli
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.