चन्दौली: नए साल पर यात्रियों को रेलवे से नई सौगात की उम्मीद थी, लेकिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को अब बढ़े हुए रेल किराए के रूप में दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. रेलवे ने एक जनवरी यानी बुधवार से यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है. जनरल से लेकर AC क्लास तक का सफर महंगा हो गया है.
यात्री किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे से लेकर 4 पैसे तक की वृद्धि की गई है, जिससे अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा किराया चुकाना होगा. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका अधिक असर होगा.
'यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी करे सरकार'
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर किराए में बढ़ोतरी को लेकर ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान रेल यात्री कन्हैया ने बताया कि सरकार ने रेल यात्री किराए में जो बढ़ोतरी की है, उसका असर कहीं न कहीं आम जनमानस पर ही पड़ेगा, जो सरकार की ओर से जबरन थोपा जा रहा है. इसके बदले में यात्री सुविधाओं में कोई बढ़ोतरी नहीं होती है.
'रेल किराए में बढ़ोतरी सही, लेकिन सुविधा भी दे सरकार'
नई दिल्ली तक का सफर कर रहे छात्र राहुल तिवारी ने बताया कि सरकार ने जो यात्री किराया बढ़ाया है, उसके बदले हम लोगों को ट्रेनों में साफ-सफाई सुरक्षा समेत तमाम यात्री सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. वहीं रेल यात्री अरुण ने बताया कि बहुत दिनों के बाद यात्री किराए में इजाफा हुआ है. जो ठीक है, लेकिन अब ट्रेन टाइमिंग, जनरल बोगियों के साथ टिकट की सुलभ उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए.
'महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'
महिला रेल यात्री मिली ने रेल यात्रा किराया बढ़ाए जाने को रेल यात्रियों की जेब ढीली होना बताया. इसके बदले उन्होंने ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुविधा और सेफ्टी के लिहाज से उनके लिए सीट और बोगियां रिजर्व होनी चाहिए. ताकि वे खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें.
ये भी पढ़ें: चन्दौली: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर्मनाशा पुल, निर्माण में बरती गई अनियमितता
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राजधानी दुरंतो समेत तमाम वीवीआईपी ट्रेनें गुजरती है. 200 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है. इन ट्रेनों में करीब एक लाख से ज्यादा यात्री रोजाना अपने गंतव्य को रवाना होते हैं.