चंदौली: सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरु कर दी गई है. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर एसडीएम अविनाश कुमार को जांच अधिकारी बनाया है. उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव ( 22 ) की मौत हो गई थी. इसको लेकर विपक्षी दल शासन प्रशासन के खिलाफ मुखर हो गए थे. इस पर डीएम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि पुलिस 1 मई को मनराजपुर गांव में आरोपी कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए पहुंची थी. इसके बाद उनकी पुत्री निशा यादव की मौत की खबर आई. घटना को लेकर विपक्षी दल मुखर हो गए थे. एसपी के निर्देश पर एएसपी घटना की जांच कर रहे हैं. हालांकि इस पर सवाल खड़े हो रहे थे. राजनीतिक दलों के नेताओं ने आरोप लगाए कि पुलिस के खिलाफ पुलिस ही जांच करेगी तो पारदर्शिता और निष्पक्षता कैसी रहेगी. इस पर जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः बहन से छेड़खानी का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, आरोपियों ने घर में घुसकर चाकू से किया हमला
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. इसके बाबत नगर पंचायत सैयदराजा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी नोटिस चस्पा की जाएगी. यदि कोई भी व्यक्ति घटना के बाबत साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो 17 मई तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के दफ्तर में साक्ष्य प्रस्तुत सकता है.
बहरहाल, इस पूरे मामले पर विपक्ष हमलावर है. सभी राजनितीक पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल मनराजपुर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के साथ ही स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है. ऐसे में जिला प्रशासन दबाव में था, जिसके बाद अब एसडीएम सदर के नेतृत्व में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दे दिए है, जिन्हे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. ऐसे में जिलाधिकारी के इस आदेश ने पुलिस की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पहुंचे मनराजपुर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
जिले के मनराजपुर कांड के बाद समाजवादी पार्टी सत्ता और शासन पर लगातार हमलावर है. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने आने वाले हैं. इसके पूर्व शनिवार को पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह मनराजपुर पहुंच कर कन्हैया यादव मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस की कार्यप्रणाली पर उन्होंने सवाल खड़े किए.
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा की घटना में पुलिस की ज्यादती के कारण बेटी की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस अब अपने बचाव में जुटी है. कन्हैया यादव पर गुंडा एक्ट लगा कर गरीब परिवार पर अत्याचार किया गया. लड़की के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने तक सपा के लोग आराम से नहीं बैठेंगे. नौ मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आ रहे हैं. उसके बाद पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप