ETV Bharat / state

सावधान! जिले में धड़ाधड़ हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, गिरोह सक्रिय... - आनलाइन फ्राड

चंदौली नगर और आसपास के इलाके में आनलाइन फ्राड की ताबड़तोड़ वारदातें संज्ञान में आई हैं. धड़ाधड़ हो रहे फ्राड के वारदात इस ओर इशारा कर रहे हैं, कि जिले में आनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय है. जो आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 11:54 AM IST

चंदौली: यदि आप चंदौली नगर और आसपास के इलाके में निवासरत या कार्यरत हैं, तो सतर्क हो जाइए. आप कभी भी आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. साथ ही आपके बैंक खाते में पड़ी पूरी की पूरी जमापूंजी साफ हो सकती है. जी हां! यह कोई हवाहवाई बातें नहीं, बल्कि वर्तमान में आनलाइन फ्राड के हो रहे ताबड़तोड़ वारदात को देखकर आसानी लगाई जा सकती है. खास बात यह है कि अब फ्राड के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं है. साइबर सेल की माने तो फ्राड करने वाले हाईटेक उपकरणों के इस्तेमाल से एटीएम तक की क्लोनिंग कर ले रहे हैं. धड़ाधड़ हो रहे फ्राड के वारदात इस ओर इशारा कर रहे हैं, कि जिले में आनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय है. जो आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.


केस 1- प्रांजल सिंह ने इलाहाबाद बैंक चंदौली द्वारा जारी रूपे एटीएम का इस्तेमाल बीते 22 जुलाई को मोबाइल की दुकान पर किया था. इस दौरान उनके एटीएम का डाटा आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लग गया. इसके बाद हैकरों ने 23, 25 व 26 जुलाई को क्रमबद्ध तरीके से प्रांजल के खाते से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए. मामले की जानकारी 28 जुलाई को हुई तो प्रांजल अपनी शिकायत बैंक स्टेटमेंट के साथ साइबर सेल चंदौली से की. जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से निकाले गए धन को वापस दिलाने की गुजारिश की.



केस 2 - चंदौली नगर के वार्ड नंबर 12 राजीव नगर निवासी त्रिलोकी जायसवाल का एटीएम चंदौली मार्केट में 10 अगस्त की रात गिर गया. उनके स्टेट बैंक के वीजा एटीएम का डाटा किसी तरह आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लगा. इसके बाद बिना उनकी जानकारी व अनुमति के, हैकरों ने एक ही दिन में कई बार 70450 रुपये आहरित कर उसे अपने किसी यूपीआई एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. ऐसे में त्रिलोकी को जब उसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. वह तुरंत भागे-भागे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपनी कमाई गंवाने की शिकायत दर्ज करायी.


इन दोनों प्रकरणों के संज्ञान के बाद आशंका जताई जा रही है कि चंदौली आनलाइन फ्राड करने गिरोह सक्रिय हैं. जो इसके लिए पुराने परम्परागत तरीकों के साथ ही आनलाइन फ्राड के नए तरीके इस्तेमाल कर रहा है. साइबर सेल के सूत्रों की माने तो एटीएम क्लोनिंग की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें किसी आधुनिक डिवाइज के जरिए फ्राड करने वाला गिरोह एटीएम की सारी जानकारी चुरा लेते हैं, और उसे किसी दूसरे एटीएम में ट्रांसफर करके खाते में मौजूद धन की निकासी कर लेते हैं. इसके लिए उन्हें किसी तरह के ओटीपी या पासवर्ड की आवश्यकता भी नहीं पड़ती.


इस बाबत एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि आनलाइन फ्राड को देखते हुए एटीएम व यूपीआई आदि का इस्तेमाल बेहद सतर्क व सुरक्षित तरीके से करने की जरूरत है. साइबर फ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का गठन किया गया है. जो आनलाइन फ्राड संबंधित सभी मामलों को मानिटर कर रही है, और फ्राड की गई धनराशि उन्हें वापस दिलाने के साथ ही धरपकड़ के प्रयास किये जाने जा रहे है.

चंदौली: यदि आप चंदौली नगर और आसपास के इलाके में निवासरत या कार्यरत हैं, तो सतर्क हो जाइए. आप कभी भी आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. साथ ही आपके बैंक खाते में पड़ी पूरी की पूरी जमापूंजी साफ हो सकती है. जी हां! यह कोई हवाहवाई बातें नहीं, बल्कि वर्तमान में आनलाइन फ्राड के हो रहे ताबड़तोड़ वारदात को देखकर आसानी लगाई जा सकती है. खास बात यह है कि अब फ्राड के लिए ओटीपी की भी जरूरत नहीं है. साइबर सेल की माने तो फ्राड करने वाले हाईटेक उपकरणों के इस्तेमाल से एटीएम तक की क्लोनिंग कर ले रहे हैं. धड़ाधड़ हो रहे फ्राड के वारदात इस ओर इशारा कर रहे हैं, कि जिले में आनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय है. जो आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.


केस 1- प्रांजल सिंह ने इलाहाबाद बैंक चंदौली द्वारा जारी रूपे एटीएम का इस्तेमाल बीते 22 जुलाई को मोबाइल की दुकान पर किया था. इस दौरान उनके एटीएम का डाटा आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लग गया. इसके बाद हैकरों ने 23, 25 व 26 जुलाई को क्रमबद्ध तरीके से प्रांजल के खाते से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए. मामले की जानकारी 28 जुलाई को हुई तो प्रांजल अपनी शिकायत बैंक स्टेटमेंट के साथ साइबर सेल चंदौली से की. जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से निकाले गए धन को वापस दिलाने की गुजारिश की.



केस 2 - चंदौली नगर के वार्ड नंबर 12 राजीव नगर निवासी त्रिलोकी जायसवाल का एटीएम चंदौली मार्केट में 10 अगस्त की रात गिर गया. उनके स्टेट बैंक के वीजा एटीएम का डाटा किसी तरह आनलाइन फ्राड करने वालों के हाथ लगा. इसके बाद बिना उनकी जानकारी व अनुमति के, हैकरों ने एक ही दिन में कई बार 70450 रुपये आहरित कर उसे अपने किसी यूपीआई एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. ऐसे में त्रिलोकी को जब उसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. वह तुरंत भागे-भागे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपनी कमाई गंवाने की शिकायत दर्ज करायी.


इन दोनों प्रकरणों के संज्ञान के बाद आशंका जताई जा रही है कि चंदौली आनलाइन फ्राड करने गिरोह सक्रिय हैं. जो इसके लिए पुराने परम्परागत तरीकों के साथ ही आनलाइन फ्राड के नए तरीके इस्तेमाल कर रहा है. साइबर सेल के सूत्रों की माने तो एटीएम क्लोनिंग की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं, जिसमें किसी आधुनिक डिवाइज के जरिए फ्राड करने वाला गिरोह एटीएम की सारी जानकारी चुरा लेते हैं, और उसे किसी दूसरे एटीएम में ट्रांसफर करके खाते में मौजूद धन की निकासी कर लेते हैं. इसके लिए उन्हें किसी तरह के ओटीपी या पासवर्ड की आवश्यकता भी नहीं पड़ती.


इस बाबत एएसपी दयाराम सरोज ने बताया कि आनलाइन फ्राड को देखते हुए एटीएम व यूपीआई आदि का इस्तेमाल बेहद सतर्क व सुरक्षित तरीके से करने की जरूरत है. साइबर फ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का गठन किया गया है. जो आनलाइन फ्राड संबंधित सभी मामलों को मानिटर कर रही है, और फ्राड की गई धनराशि उन्हें वापस दिलाने के साथ ही धरपकड़ के प्रयास किये जाने जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.