चन्दौली: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जिले के लिए बड़ा सरदर्द बन रहा है. प्रवासियों की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुकवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. फिलहाल कोविड-19 संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग की जा रही है.
मुंबई से लौटा मजदूर कोरोना पॉजिटिव
गैर प्रांतों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना संक्रमण भी साथ लेकर आ रहे हैं. शुक्रवार को एक और कोरोना मरीज मिला है जो कि सकलडीहा के दिघवट गांव का है. यह पिछले दिनों ही मुंबई से वाराणसी और फिर वहां से चन्दौली पहुंचा. जिला अस्पताल में परीक्षण में संदिग्ध पाए जाने पर संस्थागत क्वारंटाइन कर उसका सैंपल जांच के बीएचयू भेज गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
इस प्रकार से अब तक जनपद में कुल 16 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही जिले में अब तक 14 हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं. फिलहाल संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.