ETV Bharat / state

पिकअप ने साइकिल सवार दो भाइयों को कुचला, एक कि मौत, एक घायल

चंदौली में सुबह साइकिलिंग पर निकले निकले दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गए. दोनों युवकों में से एक की तो मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

साइकिल सवार दो भाइयों को गाड़ी ने कुचला
साइकिल सवार दो भाइयों को गाड़ी ने कुचला
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:31 PM IST

चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के समीप गुरुवार की सुबह साइकिल से घूमने निकले दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल वाराणसी के प्रहलादपुर निवास (20) वर्षीय सागर साहनी अपने चचेरे भाई के साथ गुरुवार की भोर में घर से साइकिलिंग पर निकला था. इस दौरान चौरहट गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया. टक्कर की आवाज सुनते ही लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले जाने की जद्दोजहद करने लगे. लेकिन, जबतक एम्बुलेंस पहुंचती तबतक सागर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जलीलपुर चौकी पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों युवक चचेरे भाई थे जो वाराणसी के प्रहदालपुर के रहने वाले हैं.

चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के समीप गुरुवार की सुबह साइकिल से घूमने निकले दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल वाराणसी के प्रहलादपुर निवास (20) वर्षीय सागर साहनी अपने चचेरे भाई के साथ गुरुवार की भोर में घर से साइकिलिंग पर निकला था. इस दौरान चौरहट गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया. टक्कर की आवाज सुनते ही लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल ले जाने की जद्दोजहद करने लगे. लेकिन, जबतक एम्बुलेंस पहुंचती तबतक सागर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जलीलपुर चौकी पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों युवक चचेरे भाई थे जो वाराणसी के प्रहदालपुर के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.