चंदौली : बुधवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग घटनाओं में चार पहिया वाहनों की चपेट में आकर एक महिला की जहां मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
![हादसे के बाद पलटी हुई कार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-hadsa-image-up10097_02122020123923_0212f_1606892963_716.jpg)
पहली घटना अलसुबह की है. जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल के समीप एक अनियंत्रित कार अधेड़ महिला को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. हादसे में अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चकिया-डीडीयू नगर मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
![हादसे के बाद पलटी हुई कार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-hadsa-image-up10097_02122020123924_0212f_1606892964_774.jpg)